Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की नयी कमिटी के लिए होने वाले चुनाव में काउंसिल के सदस्य बालेश्वर प्रसाद सिंह और काउंसिल सदस्य मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव को ऑब्जार्वर का जिम्मा दिया गया है. इससे पहले एसोसिएशन की जनरल बॉडी की मीटिंग में चुनाव संपन्न कराने के लिए वरीय अधिवक्ता वीपी सिंह, मृणाल कांति रॉय और विजय रॉय को अधिकृत किया गया. फिलहाल वर्तमान कमिटी अब एडहॉक कमिटी के रूप में कार्य करेगी. दरअसल हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की मौजूदा कमिटी का कार्यकाल खत्म हो चुका है. जिसके बाद अब जल्द ही चुनाव होने हैं. हालांकि झारखंड एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है. हाईकोर्ट में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव समेत कुल 16 पदों पर चुनाव होते हैं. पिछली बार हाईकोर्ट के करीब 2500 वकीलों ने मतदान कर कमिटी का चुनाव किया था.
इसे भी पढ़ें –मोदी सरकार ने एक देश, एक चुनाव… विधेयक पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लगाई
Leave a Reply