Ranchi: जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) प्रदीप भगत ने ओरमांझी एवं कांके प्रखंड में धान अधिप्राप्ति के संबंध में किसानों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने किसानों को खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान अधिप्राप्ति केंद्र पर ही धान बेचने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया गया. साथ ही किसानों को बिचौलियों द्वारा दूसरे राज्यों में धान न बेचने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया. प्रदीप भगत ने किसानों को बताया कि झारखंड सरकार द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300/- प्रति क्विंटल एवं बोनस 100/- रुपया प्रति क्विंटल अर्थात् कुल 2400/- प्रति क्विंटल की दर से निर्धारित है.
कहा कि जिला प्रशासन द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. साथ ही जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा किसानों को ससमय भुगतान करने के लिए भी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हैं. प्रदीप भगत ने बताया कि किसान अपने धान 15 दिसंबर से नजदीकी धान अधिप्राप्ति केन्द्र में बेच सकते हैं. बता दें कि रांची जिलान्तर्गत किसानों द्वारा कम मूल्य पर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के बिचौलियों को धान बेचे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
Leave a Reply