Jadugoda: मुंबई में 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित 39वें ऑल इंडिया डीएई स्पोर्ट्स एंड कल्चरल मीट में यूसिल कर्मी आनंद महतो ने 200 व 400 मीटर की दौड़ में दो गोल्ड पदक जीत कर इतिहास रच दिया. आनंद महतो कंपनी की कोणार्क टीम की ओर से बीते 8 दिसंबर को 14 सदस्यीय टीम के साथ मुंबई गए थे, जहां उन्हें खेल के क्षेत्र में इतनी बड़ी सफलता मिली. इस सफलता से जादूगोड़ा के यूसिल कर्मियों में खुशी की लहर है.
सोमवार को जादूगोड़ा पहुंचेगा खिलाड़ियों का दल
वहीं फेयर ट्रॉफी लेकर लौट रहा खिलाड़ियों का दल सोमवार को शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस से जादूगोड़ा पहुंचेगा. यह प्रतियोगिता में एनपीसीआईएल मुंबई के अनुशक्तिनगर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में कार्यरत रजीत पारिया ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक पाने में सफलता पाई. यूसिल की कोणार्क टीम ने रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
यूसिल की कोणार्क टीम को अनुशासित प्रदर्शन के लिए मिली फेयर प्ले ट्रॉफी
खेल के क्षेत्र में यूसिल की कोणार्क टीम को खेल में अनुशासित प्रदर्शन को लेकर फेयर प्ले ट्रॉफी से भी सम्मानित किया गया. मेजबानी कर रहे एनपीसीआईएल मुंबई के अधिकारियों ने भी बेहतर प्रदर्शन को लेकर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और लगन की सराहना की. यूसिल की कोणार्क टीम की उपलब्धियों ने यूसिल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है.
Leave a Reply