समस्तीपुर में जमीन विवाद में हुई गोलीबारी में दो की मौत, एक घायल
Bihar : बिहार में हत्या, सड़क दुर्घटना और ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां समस्तीपुर व सिवान जिले में चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गयी है. वहीं वैशाली में तेज रफ्तार बोलेरो ने दो सगे भाईयों को कुचल डाला है. इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेत्री के पति ने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी है. सबसे पहले बात करें समस्तीपुर जिले की तो यहां मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर इलाके में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी. इस गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें दो की मौत हो गयी. जबकि तीसरा युवक सौरभ का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की पहचान करीमनगर पंचायत के उप सरपंच के बेटे नवीन कुमार सिंह और गौरव कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.
………………
सिवान में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर दो लोगों को निर्मम हत्या
दूसरी घटना सिवान जिले से सामने आ रही है. यहां सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय लहेरा टोली में दो लोगों की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना भी शनिवार देर रात की बतायी जा रही है. मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला छपरा गांव निवासी मोहम्मद सैयद अली और सिवान जिले के सराय थाना क्षेत्र स्थित पुरानी किला मोहल्ला निवासी फकीर के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है. पुलिस ने मकान मालिक से पूछताछ कर रही है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
………………
तेज रफ्तार बोलेरो ने दो संगे भाईयों को कुचला, एक की मौत, परिजनों ने सड़क जाम की
तीसरी घटना वैशाली से सामने आ रही है. यहां हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग स्थित सदर थाना क्षेत्र के रंगीला चौक के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने दो सगे भाईयों को कुचल डाला. दोनों भाईयों को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे का इलाज वहां चल रहा है. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी राजेश माझी के पुत्र विक्की कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं घायल की पहचान आकाश कुमार के रूप में की गयी है.
पिता के लिए घर से खाना लेकर जा रहे थे दोनों भाई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों भाई घर से अपने पिता के लिए खाना लेकरजा रहे थे. तभी रंगीला चौक के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. घायल अवस्था में दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना पर सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी समझने को तैयार नहीं है.
………………
आईबी, सीआईडी और राष्ट्रीय मानवाधिकार में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से 12 लाख की ठगी
चौथी घटना मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है. यहां औराई पुलिस ने नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले बीजेपी नेत्री के पति को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, धरहरवा गांव निवासी प्रकाश मोहन मिश्रा इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीआईडी और राष्ट्रीय मानवाधिकार में नौकरी दिलाने के नाम पर औराई के अलग-अलग गांव के आधा दर्जन युवकों से 12 लाख रुपये की ठगी की है. प्रकाश ने ऑनलाइन ऐप, बैंक अकाउंट और कैश में ठगी के पैसे लिये हैं. इतना ही नहीं आर्म्स लाइसेंस बनाने के नाम पर उसने एक व्यक्ति से 50 हजार ले लिये और उसे फर्जी आर्म्स लाइसेंस पकड़ा दिया.
इन व्यक्तियों से लिये इतने पैसे
प्रकाश ने विपिन कुमार से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 25 हजार रुपये लिये. इसके बाद भी ऑफर लेटर के नाम पर कई बार पैसे लिये. इतना ही नहीं आर्म्स लाइसेंस बनवाने के लिए 50 हजार लिया और फर्जी लाइसेंस पकड़ा दिया. प्रकाश ने अमरेंद्र अरविंद को भी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक लाख लिया. वहीं फतेहपुर बरौना के देवेंद्र राम को सीआईडी में नौकरी दिलाने की बात कहकर दो लाख लिये. हथौड़ी थाना के धनुषी निवासी सरिता कुमारी को आईबी में नौकरी लगाने की बात कहकर तीन लाख 40 हजार ठगे.