Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी वादों पर भाजपा ने पलटवार शुरू कर दिया है. दरअसल तेजस्वी ने कहा है कि अगर हमारी सरकार आयी तो बिहार की हर महिलाओं और बहनों को हर माह 2500 रुपये देंगे. इस पर भाजपा ने तंज कसा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पर प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में चारों विधानसभा उप चुनाव में राजद की हुई करारी हार के कारण और आगामी 2025 विधानसभा में अपनी प्रत्यक्ष हार को देखते हुए महिलाओं को लुभाने के लिए तेजस्वी यादव चुनावी जुमला छोड़ रहे हैं.
अरविन्द ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दम है तो नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी राजद के किसी महिला कार्यकर्ता को या नहीं तो आपने किसी बहन को दे दें. अपने बड़े भाई का कुर्सी को तो आपने हथिया लिया है. अब कोई अपने सगी बहन को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी दे दें तो बिहार की जनता को समझ में आ जाएगा कि महिलाओं के प्रति आपके मन में सम्मान है. अरविन्द ने कहा कि जिनके पिता मुख्यमंत्री महिला संवाद यात्रा पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “आंख सेंकने” जा रहे हैं का घटिया बयान देकर बिहार की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं.
कहा कि उनकी सोच और समझ बिहार की जनता जानती है. उनके हितों की बात के नाम पर तेजस्वी चुनावी जुमला फेंक कर हवाबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करते रहते हैं. जिनके शासनकाल में सबसे ज्यादा महिलाएं प्रताड़ित हुई है. वे सीएम नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा एवं महिलाओं के उत्थान के बारे में उनके महिला विकास कार्यक्रमों से डर गए हैं. चुनाव में राजद की प्रचंड हार के देख कर यह घोषणा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – मणिशंकर अय्यर की किताब में जिक्र, प्रणब मुखर्जी को पीएम बनाया होता, तो 2014 में शर्मनाक हार नहीं होती…
Leave a Reply