Medininagar: पांकी प्रखंड के सुड़ी पंचायत सचिवालय में लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ किया गया लीगल एड क्लिनिक का शुभारंभ पंचायत के मुखिया बिंदा देवी, पंचायत सचिव सुरेश ठाकुर संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुखिया बिंदा देवी कहा कि लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता दी जाएगी. लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए डीएलएसए द्वारा नियुक्त पीएलभी दो लीगल एंड क्लीनिक में तैनात रहेंगे. मुखिया बिंदा देवी ने इसे न्यायपालिका द्वारा उठाया गया सराहनीय कदम बताया व इसके लिए जिला विधिक प्राधिकार के प्रति आभार जताया. वहीं पीएलभी चंद्रदेव प्रजापति ने डीएलएसए के बारे में लोगों को जानकारी दी.
बिंदा देवी ने कहा कि लीगल एड क्लीनिक खोलने का उद्देश्य जरूरतमंद तथा लाचार व्यक्तियों को कानूनी सहायता पहुंचाना व लोगों को जागरूक करना है. यह कानूनी सहायता पूरी तरह नि:शुल्क होगी. यह काम जिला विधिक सेवा प्राधिकार पलामू के तत्वावधान में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लोगों को भी आसानी से कानूनी सहायता एवं जानकारी मिल सकेगी. लोगों को जरूरी सहायता उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा. इसमें आवेदन पत्र लिखने से लेकर अन्य तमाम तरह की कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी. इस दौरान लोगों को कानून के बारे में जागरूक किया गया. मौके मुखिया बिंदा देवी, पंचायत सचिव सुरेश ठाकुर, कृष्णा प्रसाद, अंजू देवी, गुलाबी यादव, अमारिक मिस्त्री, रवि राम, सुनैना देवी, रेखा देवी, रीना देवी, मुकेश राम, नगु मोची, प्रभा देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण जनता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – योगी ने संभल मुद्दे पर विपक्ष पर हल्ला बोला, प्राचीन मंदिर और बजरंग बली की मूर्ति रातों-रात आ गयी क्या?
Leave a Reply