Bihar : मुंगेर जिले के जमालपुर-किऊल रेलखंड स्थित धरहरा स्टेशन पर दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि लोको पायलट और आरपीएफ जवानों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया. इंजन में आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. इंजन की मरम्मत के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.
करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन जमालपुर की ओर हुई रवाना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दानापुर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन धरहरा स्टेशन से रवाना होने वाली थी. तभी इंजन के ब्रेक शू के पास से आग की लपटें निकलने लगी. इसके बाद लोको पायलट सतर्कता दिखायी और ट्रेन तुरंत रोक दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग ने आरपीएफ जवानों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इसके बाद करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन जमालपुर की ओर रवाना हुई. इस घटना के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.