40 गाड़ियां जलकर राख
मुख्यमंत्री भजनलाल ने अस्पताल जाकर घायलों से की मुलाकात
Jaipur : राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां जयपुर के अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में सीएनजी टैंकर की एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गयी और टैंकर में आग लग गयी. इस भीषण आग ने पेट्रोल पंप सहित कई वाहनों को अपनी आगोश में ले लिया. करीब 40 गाड़ियां जलकर राख हो गयी है. जिसमें 10 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गयी. वहीं करीब 20-25 लोग घायल बताये जा रहे हैं. सभी घायलों को सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है. मौके पर 20 से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. एतिहातन आस-पास के रास्ते को डायवर्ट कर दिया गया है. जयपुर में हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।
#WATCH जयपुर, राजस्थान: अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में भीषण आग लगने के कारण पेट्रोल पंप सहित कई वाहन आग की चपेट में आ गए। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/6MAvs6B0ju
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
24 से 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं : डॉ. दीपक माहेश्वरी
इधर SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि अस्पताल में अब तक पांच शव आ चुके हैं. वहीं 24 से 25 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. अभी और भी लोगों को लाया जा रहा है.
#WATCH भांकरोटा अग्नि दुर्घटना | जयपुर, राजस्थान: SMS मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया, "(अस्पताल में) अब तक 4 शव आ चुके हैं… 24 से 25 लोग ICU में भर्ती हैं। अभी और भी लोगों को लाया जा रहा है… " pic.twitter.com/qFPatQOd5D
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
मुख्यमंत्री भजनलाल स्थिति का जायजा लेने पहुंचे अस्पताल
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर अग्निकांड में घायल हुए लोगों से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना. साथ ही उन्होंने स्थिति का भी जायजा लिया. भजनलाल शर्मा ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि जयपुर-अजमेर एनएच पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है. घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने और घायलों की समुचित देखभाल के लिए निर्देशित किया. प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
#WATCH राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर अग्निकांड में घायलों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने SMS अस्पताल पहुंचे।
(सोर्स: CMO) pic.twitter.com/02p8uAz1Tj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024
अस्पताल में की गयी पूरी तैयारी
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि क्रिटिकल बर्न वार्ड में अतिरिक्त 5 बेड बचे खाली हैं. इसके अलावा 40 बेड का एक और कमरा तैयार किया गया है. पुलिस टीम, एसपी, एडीएम सभी सक्रिय हैं. एसएमएस अस्पताल आने के लिए ट्रैफिक कॉरिडोर को भी खोल दिया है. चिंता की बात यह है कि जो 35 घायल यहां पर हैं, उनमें से 50% लोग अति गंभीर हालत में है. मुख्यमंत्री ने मुझसे व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकांश घायल लोग यहां पहुंच चुके हैं.
#WATCH जयपुर: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया, "…हमारे क्रिटिकल बर्न वार्ड में अतिरिक्त 5 बेड बचे खाली हैं। इसके अतिरिक्त हमने 40 बेड का एक और कमरा तैयार किया है… हमारी पुलिस टीम, SP, ADM सभी सक्रिय हैं। SMS अस्पताल आने के लिए हमने ट्रैफिक कॉरिडोर… https://t.co/320uC1hf0e pic.twitter.com/smQobRRLNw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024