West Champaran: आखिर काफी इंतजार के बाद सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शुरू हो गई. नीतीश ने यात्रा की शुरुआत पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर से की. छह दिन चलनेवाली नीतीश की प्रगति यात्रा 28 तक चलेगी. इस दौरान नीतीश विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे व लोगों से संवाद करेंगे. इसके पश्चिम चंपारण के बाद नीतीश पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली जाएंगे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री की यह यात्रा एनडीए गठबंधन के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इससे गठबंधन को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही दूसरे चरण की यात्रा की भी घोषणा कर दी गई है.
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 4 जनवरी को होगी जो 13 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री गोपालगंज, सीवान, सारण दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे और इन जिलों की जनता को योजनाओं की सौगात देंगे. बता दें कि नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर बिहार में जमकर राजनीति हुई. खासकर इसमें होने वाले खर्च को लेकर विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल ने बार बार सवाल उठाया. सीएम की इस यात्रा का बजट 225 करोड़ है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसे फिजूलखर्ची बताते हुए प्रगति यात्रा के उद्येश्य पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अलविदा यात्रा साबित होगी. लेकिन विरोधियों को नजरअंदाज कर नीतीश अपनी यात्रा पर निकल पड़े.
इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती