Maithon : मैथन डैम पर क्रिसमस के दिन बुधवार को सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही झारखंड-पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों पर सवार होकर लोग सपरिवार व मित्रों के साथ डैम पहुंचने लगे थे. दिन चढ़ने के साथ डैम पर भीड़ जुटती गई. सैलानी डैम किनारे स्थित पार्कों, पहाड़ी की तलहटी व जलाशय के किनारे पिकनिक का खूब आनंद उठाया, फिल्मी गानों पर जमकर थिरके व मस्ती की. लोगों ने डैम में नौकाविहार का भी खूब लुत्फ उठाया.
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह सीआईएसफ, होमगार्ड व स्थानीय पुलिस के जवान तैनात थे. सीआईएसएफ की टीम ड्रोन कैमरे व दूरबीन से निगरानी कर रही थी. सैलानियों ने मिलेनियम पार्क, फूल बागान, छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, थर्ड डाइक, सुलेमान पार्क आदि जगहों पर डैम के प्राकृतिक सौंदर्य व मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाया. मनमोहक दृश्यों को अपने मोबाइल फोन में भी कैद किया. कुछ लोग डैम की हसीन वादियों में सेल्फी लेते नजर आए. इधर, डीवीसी प्रबंधन ने सैलानियों की सुविधा के मद्देजन डैम पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया था, जिसके चलते डैम के आसपास गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई.
यह भी पढ़ें : नववर्ष 2025 : पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा को लेकर किये जा रहे पुख्ता इंतजाम