Dhanbad : सीआईएसएफ की टीम ने बीसीसीएल सीबी एरिया अंतर्गत निरसा के पलासिया जंगल में चल रही अवैध कोयला खदान का पर्दाफाश किया. बीसीसीएल प्रबंधन व सीआईएसएफ ने खदान के मुहाने की भराई शुरू कराई. गुरुवार को तीसरे दिन भी भराई की गई. मिली जानकारी के अनुसार, जंगल में छापेमारी में करीब 100 अवैध मुहाने पकड़े गए. सूत्रों ने बताया कि जंगल में प्रतिदिन शाम 4 बजे से इन खदानों में तस्कर कोयले का अवैध खनन शुरू कराते हैं. यहों 20 से 30 हजार अवैध कोयले की बोरियां देखने को मिलती हैं.
क्षेत्र के फटीक चंद्र दास, रमेश चंद्र दास ( दोनों गोपीनाथपुर), पिंटू यादव (भालुकसुंदा), रॉबिन गोराई, विकास गोराई, गौरांग गोराई, विधान गोराई व प्रेमानंद गोराई (सभी पलासिया के रहने वाले) यहां कोयले का अवैध कारोबार चला रहे हैं. इस सिंडिकेट को विशु गोराई नामक व्यक्ति संचालित करता है. स्थानीय लोगों के अनुसार, उसका कहना है कि यह जमीन उसकी है, रॉयल्टी दो और अवैध खदान खोलकर जितना मर्जी कोयला निकालो. इन अवैध खदानों से कोयला निकालकर आसपास के भट्ठों में खपाया जाता है.
यह भी पढ़ें : भाजपा एससी मोर्चा की बैठक, सदस्यता अभियान पर चर्चा