Pirtand (Giridih) : गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी डॉ बिमल कुमार ने शनिवार को पीरटॉड़ प्रखंड के नौकोनिया में आयोजित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में भाग लिया. डीसी ने समाज के वंचित लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनका लाभ लेने की अपील की. मौके पर डीसी व एसपी ने लोगों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया. साथ ही बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े व कंबल का भी वितरण किया.
इसके बाद डीसी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके बीच खेल सामग्री यथा बैट, बॉल, फुटबॉल के अलावा कॉपी, पेन, पेंसिल, स्वेटर, जूता, मोजा आदि का वितरण किया. बच्चों से संवाद भी किया और उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया. गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों के अन्नप्राशन में भी भाग लिया. मौके पर पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, सीआरपीएफ के पदाधिकारी समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : डीसी ने किया तालझारी सीएचसी का निरीक्षण, प्रभारी डॉक्टर रंजन कुमार को हटाया