Lakhisarai : लखीसराय में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां तीन सगी बहनों की ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. यह घटना गोपालपुर गांव के पास शहीद जीतेंद्र हाल्ट पर घटी है. मृतकों की पहचान सदर प्रखंड के पिरगौरा गांव निवासी बालेश्वर मंडल की पत्नी संतर देवी, दयानंद मंडल की पत्नी राधा देवी और गणपत मंडल की पत्नी चंपा देवी के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों बहनें अपने बड़े बहनोई के ब्रह्मभोज (श्राद्ध) कार्यक्रम में शामिल होने आयी थीं. पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद तीनों ट्रैक पार कर जा रही थी. तभी वहां हमसफर एक्सप्रेस आ गयी और तीनों को रौंदते हुए निकल गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और रेलवे व पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.