Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के त्रिवेणी संगम में अवस्थित एनएच 18 तथा 49 के जर्जर सर्विस रोड की ढलाई के काम का जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो एवं बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती ने शुक्रवार को वैदिक रीति रिवाज के अनुसार नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया. इस मौके पर विधायक समीर कुमार महंती ने कहा कि सरकार को पीडब्लूडी तथा जगन्नाथपुर चौक अवस्थित अंडरपास निर्माण को लेकर अवगत कराया गया है साथ ही हाईवे पर बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को जल्द जलाने का मांग की गई.
जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश
मुख्य अतिथि सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि क्षेत्र की जनता कई सालों से धूल भरे जर्जर रास्ते पर चलने को मजबूर थी इससे निजात दिलाने के लिए आज ढलाई कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया. संवेदक को मकर संक्रांति के पश्चात जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया है. जिससे की लोगों को जल्द से जल्द चलने को सहूलियत हो सके. प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता कुमारी ने कहा कि सांसद तथा विधायक के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.
यह थे उपस्थित
इस मौके पर साइट इंजीनियर घनश्याम कुमार, मैनेजर टेक्निकल चंदन आसीष, जय माता दी कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर आकाश कुमार, विधायक प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि, गौरी शंकर महतो, ज्योत्स्ना मयी बेरा, काजल महाकुड़, कृष्णा पाल, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष लंबोदर कुंअर, राकेश महंती, सुदीप पटनायक, तपन ओझा, रास बिहारी साहू, पापु राउत, मदन मन्ना, अरुण बारिक, सुमित माइती, राजीव लेंका, विश्वजीत भोल, जदुपती राणा, कान्हू चरण बेरा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़: दामोदर नदी घाट से बालू का अवैध खनन करते 7 ट्रैक्टर जब्त