Ranchi : झारखंड में पढ़े लिखे बेरोजगारों की फौज बढ़ती ही जा रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि झारखंड के नियोजनालयों (इंप्लोयमेंट एक्सचेंज) में आज की तारीख तक 7 लाख 88 हजार 522 लोगों ने जॉब के लिए निबंधन कराया है. इसमें 5 लाख 79 हजार 721 लोग इंरोल्ड हुए हैं.
सिर्फ दो लाख लोगों को जॉब ऑफर
श्रम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अब तक दो लाख 17 हजार 597 लोगों को ही जॉब ऑफर हुआ है. 7 लाख 88 हजार 522 लोगों में से चार लाख 92 हजार 789 लोगों को विभिन्न सेगमेंट में ट्रेंड किया गया है. इसमें से तीन लाख 54 हजार नौ लोगों को प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट दिया गया है.
झारखंड में नियोक्ताओं की संख्या बढ़कर हुई 7420
झारखंड में नियोक्ताओं की संख्या बढ़कर 7420 हो गयी है. इन नियोक्ताओं ने अपने कंपनियों और प्रतिष्ठानों में अब तक झारखंड के 53,451 स्थानीय लोगों को ही नौकरी दी है. जबकि बाहरी कर्मचारियों की संख्या बढ़कर एक लाख 93 हजार 214 पहुंच गयी है.