Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बंधु तिर्की आज शुक्रवार को राजधानी में आयोजित संयुक्त तुरी संवाद में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने तुरी समाज के शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक विकास के लिए जागरूकता और दूरदृष्टि के साथ कार्य करने का आह्वान किया. कहा कि झारखंड में सरकार की कोशिश है कि हर समुदाय को समान अवसर मिले. साथ ही उसका समग्र विकास हो. मंत्री ने कहा, तुरी समाज को अपनी परंपराओं और व्यवसायों की रक्षा करने की दिशा में कदम उठाने होंगे.
बंधु तिर्की ने बांस उद्योग के महत्व को रेखांकित किया
बंधु तिर्की ने बांस उद्योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बांस के उपयोग में शोध और अनुसंधान की आवश्यकता है. इस विषय पर राज्य सरकार जल्द ही कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि तुरी समाज को अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग रहकर अन्य लोगों को भी इस विषय में जागरूक करना होगा. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो समाज के वंचित वर्ग की स्थिति और भी दयनीय हो सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य के हर जाति और संप्रदाय के विकास और सम्मान के प्रति वह संवेदनशील हैं.
7 सदस्यीय तदर्थ समिति के गठन का निर्णय
संयुक्त तुरी संवाद में तुरी समाज के विभिन्न जिलों से जुड़े लोग शामिल हुए. बंधु तिर्की ने कहा कि तुरी समाज को अपनी जागरूकता और विकास के लिए एक ठोस और समयबद्ध योजना की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें मोतीलाल मिर्धा ने तुरी समाज की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की. साथ ही तुरी समाज के उत्थान के लिए 7 सदस्यीय तदर्थ समिति के गठन का निर्णय लिया गया. यह समिति तुरी समाज के हित में कार्य योजना तैयार करेगी. कार्यक्रम में झारखंड विपणन बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो, कांग्रेस नेता किशोरनाथ सहदेव व अन्य सदस्य उपस्थित थे.