Medininagar : पाटन प्रखंड की लोईगा पंचायत के बरवाडीह लघु आंगनबाड़ी आंगनबाड़ी केंद्र में बेबी कुमारी निर्विरोध सहायिका चुनी गईं. ग्रामसभा पाटन बीडीओ सह सीडीपीओ डॉ अमित कुमार झा, मुखिया रंजीत यादव, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी, सुरेश यादव, सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं, हिसरा बरवाडीह पंचायत के फुंसना लघु आंगनबाड़ी केंद्र में शोभा देवी निर्विरोध सहायिका चुनी गईं. मौके पर बीडीओ सहित स्थानीय मुखिया व अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पलामू : किशनपुर पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
Good Reporting