DHANBAD : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र में स्टील गेट के समीप स्थित दुकान में अहले सुबह आग लग गयी. आग लगने से दुकान के सारे सामान जलकर खाक हो गया. आशंका जलायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है. जिसमें दुकान में रखे सभी सामान जल गये. दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ हैं
इसे भी पढ़ें –भारत में कार्बन उत्सर्जन को 30-35 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य – मोदी
स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू
दुकानदार ने बताया कि जब वो दुकान खोला तो दुकान से धुआँ निकल रहा था. दुकानदार नें स्थानीय लोगों की मदद से दुकान में रखे सामान को बाहर निकाला. दुकान संचालक के अनुसार लगभग दो से तीन लाख का सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग में काबू पाया गया. दुकान के बाहर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें –10 लाख का इनामी नक्सली आलोक मारा गया , पुलिस ने किया एनकाउंटर