- करियर फोरम ग्रुप ने शिक्षा के क्षेत्र में गौरवपूर्ण रजत जयंती वर्ष किया पूर्ण
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर ऑडिटोरियम में मंगलवार की देर शाम श्री राम पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सह प्राइज नाइट समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. करियर फोरम ग्रुप द्वारा संचालित इस स्कूल का शिक्षा के क्षेत्र में गौरवपूर्ण रजत वर्ष था. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी एके श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. एके श्रीवास्तव ने विद्यालय के बच्चों तथा उनके अभिभावकों को सफल होने के गुर बताए. उन्होंने संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय डॉ श्रीराम प्रसाद के शिक्षा में योगदान की भूमिका को अहम मानते हुए स्कूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विशिष्ट अतिथि एचएएल के पूर्व जीएम आशुतोष कुमार सिन्हा, पूर्व पार्षद मंजू देवी और गंगोत्री नर्सिंग होम के निदेशक जेएन दास भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मेघाहातुबुरु खदान में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाएगा – अवधेश
संस्था के निदेशक पंकज प्रसाद ने कहा कि वे प्रोफेशनल शिक्षा में 1999 से कार्य कर रहे हैं. अब औपचारिक शिक्षा में कदम रख के भी 13 साल हो गए हैं. उन्होंने विद्यालय में उत्तम श्रेणी की सुविधा और शिक्षा प्रदान करने की अपने संकल्प को दोहराया और आने वाले दिनों में बच्चों के चौतरफा विकास को और मजबूत करने की बात कही, जिससे बच्चे आने वाले दिनों में किसी भी परिस्थिति में अव्वल रह सकेंगे. उन्होंने बताया कि स्कूल का नया परिसर गम्हरिया ब्लॉक अंतर्गत राजगांव में बनाया जा रहा है. वहां भी वर्ष 2025 से एडमिशन और पढ़ाई प्रस्तावित है. आज के कार्यक्रम में 26 बच्चों को नर्सरी क्लास से कक्षा दसवीं तक उनके एकडेमिक प्रदर्शन को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : नौकरी की आस में नियोजन कार्यालय में लग रही भीड़
पुरस्कार पाने वाले छात्रों में आयुष टुडू, अंगात लेयनगी, यश कुमार यादव, विद्यांश लोहार, बर्षा मैती, मनीषा कुमारी, अंजलि दास, खुशी दास, राज लक्ष्मी, स्नेहा पति, दिव्यांशु महतो, स्नेहा दण्डपात, अंजलि कुमारी, सुप्रिया महतो, कृष्ण मिश्रा, अभिनव कुमार, मीनाक्षी मिश्र, पवन महतो, रिवंशु तिवारी, अम्बिका कुमारी, सुमित महतो, प्रिया महतो, सिमरन कुमारी, हर्ष कुमार, रंजन कुमार शामिल थे. इस आयोजन में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें नाच-गाना के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो ने समाज को संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की सचिव रिंकी मूनका प्रसाद ने किया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मैं अधूरे कार्य पूरे करने भाजपा में आया हूं – चंपाई
Leave a Reply