Adityapur ( Sanjeev Mehta) : सरायकेला-खरसांवा के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन के लिये लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरतियार, नगर आयुक्त आदित्यपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, सभी अंचालाधिकारी, थाना प्रभारी एवं समिति सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कई लोग आजाद समाज पार्टी में हुए शामिल
जिला में पांच ब्लैक स्पॉट चिन्हित
इस दौरान डीसी ने सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नियमसंगत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि सड़कों पर दुकान लगाने वालों और अवैध रूप से वाहन पार्किंग करने वालों पर फाइन के साथ एफआईआर करते हुए अन्य कार्रवाई करें. जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर आचार्य सामद ने बताया कि जून में विभिन्न स्थलों पर कुल 10 दुर्घटना हुई जिसमे 10 लोगों की मृत्यु तथा 08 लोग घायल हुए. जांच अभियान में 18 लाख 87 हजार छह सौ रुपये जुर्माना वसूल किया गया. जिले में पांच ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड, घोड़ा बाबा मंदिर आदित्यपुर, आकाशवाणी चौक आदित्यपुर एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है.