Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर में धनतेरस के लिए बाजार सजकर तैयार है. दुकानों में कहीं स्क्रैच कूपन तो कहीं डिस्काउंट के ऑफर दिए जा रहे हैं. ज्वेलरी की दुकानों में मेकिंग चार्ज में 20 फीसदी तक छूट के ऑफर मिल रहे हैं. चारों ओर त्योहार की धूम मची है. विभिन्न ज्वेलर्स के दुकानदारों की मानें तो यहां शाम तक आदित्यपुर के सर्राफा बाजार में करीब 4 करोड़ रुपये के बिजनेस होने का अनुमान लगाया गया है. बता दें कि धनतेरस से ही दीपावली की शुरूआत हो जाती है. हिंदू धर्म में धनतेरस के त्योहार का बड़ा महत्व है.
इसे भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा के पोस्ट के बाद अर्जुन कपूर ने कंफर्म किया ब्रेकअप
बर्तन दुकान में दिख रही चहल-पहल
दीपावाली का पर्व आते ही चारों तरफ त्योहार की धूम देखने को मिल रही है. धनतेरस का ये पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान धन्वंतरि के साथ धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है. वहीं इस दिन लोग सोने या चांदी के आभूषणों आदि की खरीदारी करते हैं.़
इसे भी पढ़ें : पलामू: सपा उम्मीदवार अंजू सिंह ने विश्रामपुर के गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
सर्राफा बाजार सजकर तैयार, उमड़ रही भीड़
धनतेरस के शुभ मुहुर्त को देखते हुए आदित्यपुर का बाजार सज गया है. सर्राफा, ऑटो मोबाइल, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े के बाजार में दो गुणा स्टॉक बढ़ा दिया गया है. संपत्ति की रजिस्ट्री भी रोज की अपेक्षा ज्यादा होने की संभावना है, क्योंकि इस दिन खरीदारी, भूमि पूजन, लेन-देन करना शुभ माना जाता है. ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई डिजाइन के प्रोडक्ट बाजार में आ गए हैं. इस बार ज्वेलरी, वाहन और बर्तन आदि कारोबार पर अनुमानित 4 करोड़ रुपए की धनवर्षा होने का अनुमान लगाया गया है. बर्तनों के बाजार में सबसे ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है. दुकानों के अंदर-बाहर लाइन लगाकर ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं. इसको लेकर शहर भर की दुकानें दुल्हन की तरह सजाई गई हैं. त्योहार में बर्तनों के साथ ही सोना-चांदी जैसी कीमती धातुएं भी काफी खरीदी जाती हैं. यही कारण है कि सर्राफा बाजार भी धनतेरस के लिए विशेष रुप से तैयार किया गया है. ज्वेलरी व बर्तनों के अलावा मिठाई, गिफ्ट, रेडीमेड गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक व आतिशबाजी का बाजार भी सजकर तैयार है.
इसे भी पढ़ें : प्रशिक्षण के लिए नहीं आने वाले मतदान कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
सर्राफा बाजार में कई ऑफर
धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने और सुख-शांति की प्राप्ति के लिए धनतेरस पर सोना-चांदी व डायमंड की खरीदारी को शुभ माना जाता है. शास्त्रों में भी इसका जिक्र है. ग्राहकों को लुभाने के लिए सर्राफा व्यापारियो ने एक से बढकऱ एक ऑफर की पेशकश की है. आदित्यपुर के बड़े ज्वैलर्स मुकेश एंड संस में गोल्ड में मेकिंग चार्ज में 20 फीसदी तक छूट दी जा रही है. इस मौके के लिए लेटेस्ट डिजाइनों की श्रृंखला के साथ हल्के व भारी गहनों से दुकानों को सजाया गया है. प्लेटेनियम ज्वेलरी में रिंग्स की नई डिजाइन आई है. एक अनुमान के मुताबिक सराफा बाजार में धनतेरस के दिन 2 करोड़ रूपए तक की बिक्री हो सकती है. हांलाकि पिछले वर्ष के मकाबले इस समय सोने के दाम मंहगे होने से बिकने वाले सोने की मात्रा थोड़ी कम हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद : जिला कोर्ट में जज के साथ बदसलूकी, पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज
सज गए बर्तन बाजार
धनतेरस के दिन लिए बर्तन बाजार विशेष रूप से सजकर तैयार हैं. पीलत, अष्टधातु समेत स्टील के बर्तनों की नई-नई डिजाइन बाजार मेें उतारी गई है. पीतल के बर्तन की धनतेरस के दिन ज्यादा मांग रहती है. बर्तन बाजार देर रात तक खोले जाने के लिए लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की गई है. धनतेरस पर सबसे अधिक खरीदारी थाली, चम्मच और ग्लास की होती है.
इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी की नीतियों से आम आदमी को नहीं, सिर्फ कारोबारी मित्रों को फायदा : प्रियंका गांधी
त्रिपुष्कर योग बन रहा
ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ रमेश उपाध्याय शास्त्री के अनुसार धनतेरस के दिन त्रिपुष्कर योग बन रहा है. जिसमें खरीदारी करना शुभ माना जाता है. पहला खरीदारी मुहूर्त 29 अक्तूबर की सुबह 6 बजकर 31 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. वहीं दूसरा मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 42 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. दीवाली से ठीक पहले धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, गहने, या अन्य कीमती सामान खरीदने का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन जो भी चीजें खरीदी जाती हैं, वह घर में समृद्धि और धन का आगमन करती हैं. कुछ लोग इस दिन नए वाहन, संपत्ति या अन्य महत्वपूर्ण चीजों की भी खरीदारी करते हैं. इसके साथ ही आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक्स और नए उपकरण धनतेरस पर खरीदना शुभ माना जाता है.
Leave a Reply