
भोजपुर : युवक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप, ग्रामीणों ने जतायी हत्या की आशंका

Bhojpur: भोजपुर में सड़क के किनारे एक युवक की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया. ये मामला आरा के नारायणपुर इलाके का है. स्थानीय लोगों को युवक का शव मिलने पर उसकी हत्या कर बॉडी को इलाके में फेंके जाने की आशंका जतायी है. मृतक की पहचान वरुणा गांव के रहने वाले 30 वर्षीय राकेश कुमार के रूप में हुई है. युवक के शव पर चोट के निशान है. साथ ही उसके नाक व मुंह से खून निकलने का दाग है और गले पर भी गहरा काला निशान है. जिससे कयास लगाया जा रहे है कि मारपीट के बाद युवक की हत्या कर दी गयी हो. इसके विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने वरुणा चौक पर आरा सहार मेन रोड को कर दिया था, लेकिन फिर पुलिस के समझाने पर जाम को हटाया जा सका. [wpse_comments_template]