Adityapur : (Sanjeev Mehta) : 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के बाद बसंत पंचमी के सुअवसर पर या देवी सर्वभूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता… की गूंज से समूचा आदित्यपुर गुंजित हुआ. बसंत पंचमी पर स्कूलों, संस्थाओं, क्लबों के साथ घर-घर में मां सरस्वती को विराजित कर विद्यार्थियों, युवकों, युवतियों और महिलाओं ने उनकी आराधना की और बल, बुद्धि का वरदान मांगा. आदित्यपुर 2 में एलआइजी मैदान में हंसवाहिनी क्लब की महिलाओं ने हर वर्ष की भांति माता सरस्वती की पूजा अर्चना की. इस क्लब की विशेषता यह है कि यहां केवल महिलाएं ही सारा इंतजाम करती हैं. पूजा अर्चना के साथ महिलाएं सामूहिक भोज भी आयोजित करती हैं. मां सरस्वती की पूजा के दिन एलआइजी फ्लैट में किसी के घर खाना नहीं बनाया जाता है. सभी महिलाएं पूजा में सम्मिलित होती हैं. इस आयोजन में संरक्षक अर्चना मिश्रा, नीतू सिंह, मीनू कुमारी, आशा, रेणु, संगीता झा, परिणति राउत, कंचन, अर्चना पांडेय, अमृता चौधरी, आशा देवी आदि शामिल रहीं.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : पलामू में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने 4 बच्चों को रौंदा, मौत, ड्राइवर हिरासत में
जीजीएसपीआई में छात्र-छात्राओं ने की पूजा अर्चना
एसआई टाइप स्थित टेक्निकल संस्थान जीजीएसपीआई कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की. मौके पर खीर व खिचड़ी भोग का भी वितरण किया गया. इस आयोजन में संस्थान के निदेशक गुरप्रीत सिंह सेहरा, जस्सी सिंह, मंजीत, रौशन, रिद्धि, सुखपाल, मणि आदि शिक्षक के अलावा छात्रों में अमन राज, पल्लवी, आंचल, विशाल, शंकर, सोनू, मनीष, उत्कर्ष, शुभम, मीनाक्षी आदि का अहम योगदान रहा.
इसे भी पढ़ें : रांची : 68 मामलों में फरार 10 लाख के इनामी उग्रवादी तिलकेश्वर गोप व सूरज गिरफ्तार
उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी में छात्रों ने की पूजा
उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से हुई. कार्यक्रम में विद्यालय के नवम एवं दशम वर्ग के छात्र-छात्राएं, पूर्व विद्यार्थी, एसएमसी मेंबर एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. पूजा में राष्ट्रपति से पुरस्कृत प्रधानाध्यापिका संध्या प्रधान, शिक्षिकाएं गीता राय, गीता कुमारी, रंजना, अनीमा, उषा, पूनम, रजनी, विजय, जगन्नाथ, भबतारन, बादल, गणेश आदि शामिल रहे.
Leave a Reply