Adityapur (Sanjeev Mehta) : डीएवी एनआईटी में कक्षा 1 और 2 के छात्रों ने बुधवार को लघु नाटिका के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए. आओ हमसब मिलकर पृथ्वी बचाएं विषय पर आधारित इस प्रस्तुति में बच्चों ने धरती पर कम हो रही पेड़ों की संख्या मानव जीवन के लिए घातक है को बखूबी निभाया. बच्चों ने नाटक के मंचन के माध्यम से शिक्षा दिया कि किस प्रकार मनुष्य ने अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, जिसका खामियाजा आज उनके बच्चे भुगत रहे हैं. इस कार्यक्रम को प्राचार्य ओपी मिश्रा ने प्रस्तुत किया. लघु नाटिका के मंचन में इंद्रजीत गांधी, रेखा ऐश्वर्य और कक्षा 1 और 2 कि शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : आबुआ आवास का काम बंद कराने की लाभुकों ने बीडीओ से की शिकायत
Leave a Reply