- बाहुड़ा यात्रा में गुंडिचा मंदिर में मंत्री ने की पूजा
- भगवान जगन्नाथ से की राज्य की खुशहाली की कामना
- धूमधाम से निकली वापसी यात्रा
Adityapur (Sanjeev Mehta) : रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर आदित्यपुर में मंत्री चंपाई भगवान जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कराएंगे. सोमवार को उन्होंने मंदिर निर्माण की नींव रखी. मंत्री चंपाई सोरेन भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा (वापसी) यात्रा में शामिल होने गुंडिचा मंदिर (इच्छापुर) आदित्यपुर पहुंचे थे. राज्य के जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री चंपाई ने यहां पूजा अर्चना की और भगवान जगन्नाथ से राज्य की खुशहाली की कामना की. यहां से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा निकाली गई है. मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार में जमकर विकस हुआ है. यदि भगवान ने चाहा तो अगले 5 साल भी राज्य का विकास वे करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसएसपी से मिलने पहुंची कार्तिक मुंडा की पत्नी, सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने मंदिर कमेटी के लोगों को आश्वस्त किया कि मंदिर का पूरा खर्च वे स्वयं उठाएंगे. इस मौके पर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह, मंदिर कमेटी के संरक्षक विजय मिश्रा, जगन्नाथ मंदिर रथ यात्रा पूजा कमेटी के अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, रेलवे स्काउट एंड गाइड के मोहित कुमार, संरक्षक पीसी पात्रो, सचिव राजू मुखी, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार, अतिरिक्त सचिव राहुल यादव, अभिषेक कुमार, समिति सदस्य उमा राव, राम शंकर,कृष्ण प्रसाद, मनीष कुमार, चंदन कुमार, पुनीत राव, राज मुखी, यश राज के आदि मौजूद थे.
[wpse_comments_template]