- श्रम अधीक्षक कार्यालय में त्रिपक्षीय वार्ता में हुआ फैसला
- कंपनी प्रबंधन भुगतान किये गये रुपये ठेका कंपनी के बिल से काटेगा
Adityapur (Sanjeev Mehta) : श्रम अधीक्षक कार्यालय सरायकेला में बुधवार को राम कृष्णा फोर्जिंग के 51 ठेका मजदूरों की समस्या का समाधान त्रिपक्षीय वार्ता में हो गया है. श्रम अधीक्षक ने ठेका कंपनी के प्रतिनिधि के वार्ता में शामिल नहीं होने पर एकतरफा फैसला सुनाते हुए ठेका कंपनी के एवज में आरकेएफएल प्रबंधन को दो दिन में मजदूरों का बकाया भुगतान का आदेश दिया है. उन्होंने आदेश में कहा कि आरकेएफएल प्रबंधन मजदूरों के पैसे के एवज में ठेका कंपनी का पैसा उनके बकाया बिल में एडजस्ट करें. बता दें कि रामकृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड की ठेका कंपनी सिलिकॉन सेफ पैक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत 51 मजदूर अपने फाइनल सेटलमेंट के बकाया पैसे को लेकर कई महीनों से आंदोलनरत थे. इनका बुधवार को श्रम अधीक्षक ने निर्धारित तिथि पर समाधान कर दिया है. बुधवार को श्रम अधीक्षक कार्यालय सरायकेला में वार्ता की तिथि निर्धारित थी, लेकिन सिलिकॉन सैफ पैक प्राइवेट कंपनी के कोई प्रतिनिधि वार्ता में उपस्थित नहीं हुए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नव युवक दुर्गा पूजा कमेटी की हुई जीत, सशर्त 26 दिनों के लिए मिला सामुदायिक भवन
कंपनी के प्रतिनिधि पहले भी निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं हो रहे थे, जबकि मजदूर की ओर से इंटक झारखंड प्रदेश के सचिव और इंटक नेत्री मीरा तिवारी मौजूद थी. ठेका कंपनी के बारम्बार बुलाये जाने पर भी उपस्थित नहीं होने पर श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने मुख्य नियोजन प्रबंधक रामकृष्ण फॉर्जिंग को यह आदेश दिया कि जो भी मजदूरों का बकाया है उसे वो ठेका कंपनी के एवज में भुगतान करें और ठेका कंपनी के बिलिंग पर रोक लगाएं. बता दें कि कुल 51 मजदूरों का फाइनल सेटलमेंट बाकी है, जिसे श्रम अधीक्षक ने दो दिन के अंदर रामकृष्णा फोर्जिंग कंपनी को भुगतान करने का आदेश दिया है. इस वार्ता में शामिल मजदूरों का नेतृत्व इंटक नेत्री मीरा तिवारी, प्रेम मार्डी, सुनील सिन्हा, और मजदूरों के नेता केदार नाथ महतो कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : बड़े मालवाहक वाहनों के गुजरने से टूट रहे ग्रामीण सड़क
उन्होंने कहा कि अब अगर उपरोक्त तिथि तक सभी मजदूरों का बकाया पैसा नहीं मिला तो हमलोग 24 सितंबर से सिलिकॉन सैफ परिवेट लिमिटेड कंपनी गम्हरिया स्थित कार्यालय पर सभी मजदूर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. श्रम अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि उन्हें 23 सितंबर तक फाइनल सेटलमेंट रामकृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड द्वारा भुगतान कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे आज ही रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड को पत्र के माध्यम से आदेश भेज दिए हैं, जिसकी कॉपी उन्होंने इंटक नेत्री मीरा तिवारी को भी दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jadugora : ग्रेड फोर में प्रमोशन को लेकर 21 व 23 को डीएसई कार्यालय पर धरना देंगे शिक्षक
Leave a Reply