Ranchi: छठ पूजा 2020 के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसमें छठ पर्व के दौरान दिनांक 20 और 21 नवंबर 2020 को आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड, रांची द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में सभी अंचल अधिकारी/सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्र के छठ घाटों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. रांची के बड़ा तालाब, चडरी तलाब, धुर्वा डैम, हटनिया तालाब और कांके डैम में क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बुंडू अपने-अपने क्षेत्रों में सभी छठ पूजा समितियों को मुख्य सचिव गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग झारखंड रांची के पत्र की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- काकापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर फेंका ग्रेनेड, 12 घायल
छठ घाटों पर होगी दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती
कोविड-19 महामारी एवं विधि व्यवस्था को देखते हुए जिले में दंडाधिकारी/ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी जोनल पदाधिकारी /पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में क्रियाशील रहकर निगरानी रखेंगे, साथ ही जोन में अवस्थित तालाबों में प्रतिनियुक्त स्टैटिक पदाधिकारी बलों को ब्रीफ करेंगे.
आकस्मिक सेवा से जुड़े पदाधिकारियों को भी किया गया सचेत
यातायात व्यवस्था, सामान्य गश्ती, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, सफाई व्यवस्था, अग्निशाम व्यवस्था, नाव की व्यवस्था, एनडीआरएफ को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- काकापोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पर फेंका ग्रेनेड, 12 घायल