Search

अमित शाह ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया, कहा, हर परीक्षा में पास हुई दिल्ली पुलिस

NewDelhi : दिल्ली पुलिस ने कोरोना काल में हर चुनौती का बखूबी सामना किया. इसके लिए दिल्ली पुलिस की पूरी टीम बधाई की पात्र है. 2020 का साल दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लाया, लेकिन इस वर्ष में दिल्ली पुलिस सभी परीक्षाओं में सर्वोत्तम गुण के साथ उत्तीर्ण होकर जनता के साथ खड़ी रही. यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर में कही. इसे भी पढ़ें : भारत">https://lagatar.in/india-made-history-in-brisbane-defeated-australia-by-three-wickets-and-won-the-series-2-1/19110/">भारत

ने ब्रिसबेन में इतिहास रचा, आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा कर 2-1 से श्रृंखला जीती

अमित शाह ने यहां दिल्ली पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक  की

इस क्रम में कहा कि चाहे लॉकडाउन हो, किसान आंदोलन में किसानों के साथ चर्चा करके समन्वय स्थापित करना हो, हर चुनौती का सामना पुलिस ने बखूबी किया. इससे पूर्व यहां पहुंचने पर दिल्ली पुलिस ​कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने अमित शाह का स्वागत किया.  बता दें कि अमित शाह ने यहां दिल्ली पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए अमित शाह ने कोरोना वॉरियर्स और प्लाज्मा डोनर पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उन्हें पुरस्कार भी बांटे. गृह मंत्री यहां एक ऐप भी लॉन्च करेंगे. इसे भी पढ़ें : गुजरात">https://lagatar.in/gujarat-truck-crushes-people-sleeping-on-footpath-13-out-of-18-deaths/19046/">गुजरात

: फुटपाथ में सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 18 में से 13 की मौत

पुलिस टेक्नोलॉजी सेल का गठन किया गया

इस अवसर पर दिल्ली पुलिस ​कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने  पुलिस बल में इस्तेमाल होने वाली तकनीक में निरंतर बदलाव किये जाने की बात कही. बताया कि इसके लिए पुलिस टेक्नोलॉजी सेल का गठन किया गया है. यह पुलिस के कामकाज के ​लिए विभिन्न तकनीक के आयात, इस्तेमाल और समयानुसार वृद्धि के लिए काम करेगा.

साइबर और आर्थिक अपराध नये युग के अपराध हैं

पुलिस ​ कमिश्रर ने कहा कि साइबर और आर्थिक अपराध नये युग के अपराध हैं. कहा, इन्हें नियंत्रण में लाने के लिए दिल्ली पुलिस प्रभावी रूप से काम कर रही है. जानकारी दी कि साइबर और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का सपोर्ट पाने करने के लिए आज हम गांधीनगर की नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp