New Delhi : देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. खासकर भाजपा शासित राज्यों में बुरा हाल है. इन घटनाओं पर भाजपा सरकारों का रवैया बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना नजर आता है. यह आरोप कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम ने लगाया है.
देश में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। खासकर BJP शासित राज्यों में बुरा हाल है और इन घटनाओं पर सरकार का रवैया बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना नजर आता है।
— Congress (@INCIndia) July 3, 2025
यह घटनाएं इतनी शर्मनाक हैं कि पूरे देश को शर्मसार करती हैं और दुनिया के सामने देश की इज्जत… pic.twitter.com/Yx6oF6IZ23
उन्होंने कहा कि घटनाएं इतनी शर्मनाक हैं कि पूरे देश को शर्मसार करती हैं. दुनिया के सामने देश की इज्जत पर चोट पहुंचती है. राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सरकार ने खुद संसद में SC/ST के खिलाफ अपराध की घटनाएं गिनाई हैं. हरियाणा के अंदर 2017 में 762 उत्पीड़न की घटनाएं हुईं, जो 2021 तक बढ़कर 1,628 पर पहुंच गयी.
मध्य प्रदेश में 5,892 घटनाएं एक साल में बढ़कर 7,214 तक पहुंच गयी. महाराष्ट्र में 1,689 घटनाएं एक साल में बढ़कर 2,503, उड़ीसा में 1,669 घटनाएं एक साल में बढ़कर 2,327, राजस्थान में 4,238 घटनाएं एक साल में बढ़कर 7,224 हो गयी.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 11,444 घटनाएं एक साल में बढ़कर 13,144 हो गयी. उत्तराखंड में 96 का आंकड़ा एक साल में बढ़कर 130 पर पहुंच गया.
अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन ने कहा कि घटनाओं के बावजूद सरकारों(भाजपा) का रवैया शर्मनाक है. 2018-2021 के बीच का आंकड़ा देखें तो SC/ST के खिलाफ अपराध की घटनाओं में लगभग 10% का इजाफा हुआ है.