- शादी में जाने-माने हस्तियों ने की शिरकत की, पर दीपिका के लुक ने फैंस को किया दीवाना
- लाल सूट, मांग में सिंदूर और बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आयी नजर
Mumbai : रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूजे के हो गये. कपल की शादी 12 जुलाई को मुंबई में हुई. अनंत की दुल्हनिया का पहला लुक भी सामने आ गया है. साथ ही शादी की कई फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रही है. राधिका ने अपनी शादी में लाल और सफेद रंग का लहंगा पहना है. वरमाला का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें नंत अंबानी राधिका को वरमाला पहना रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में राम-सिया राम का गाना चल रहा है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दीपिका के लुक ने फैंस को किया दीवाना
इस शादी में दुनियाभर से जाने-माने हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने महफिल लूट ली. दीपिका के ट्रेडिशनल लुक ने सबका ध्यान खींच लिया. अंबानी के बेटे की शादी के फंक्शन में दीपिका लाल अनारकली सूट में अपनी बेबी बंप फ्लाॉन्ट करती नजर आयीं. मांग में लगे लाल सिंदूर और जूड़े ने दीपिका की खूबसबरती में चार चांद लगा दिये. डिजाइनर तोरानी की अनारकली सुट के साथ दीपिका की ज्वैलरी भी शाही लुक दे रही थी. अनंत और राधिका की शादी में उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह भी शामिल हुए. रिपोर्ट्स की मानें तो इस ड्रेस की कीमत लगभग 1,45,500 रुपये है. वहीं दीपिका ने ऑनलाइन फैशन समीक्षक डाइटसब्या की डिजाइन की हुई चोकर हार पहनी थी. इस ज्वैलरी का महाराजा रणजीत सिंह के परिवार के साथ ऐतिहासिक संबंध है.
View this post on Instagram
लाल साड़ी में नजर आयीं हॉलीवुड एक्ट्रेस किम किम कार्दशियन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में हॉलीवुड सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया. शादी में किम किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लोई किम कार्दशियन भी पहुंची. किम और क्लोई दोनों ने ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आयी. फोटोज में किम लाल रंग की साड़ी पहनी दिखीं.
शाहरुख, अनिल, वरुण और रणवीर डांस करते आये नजर
शादी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे. शाहरुख ने नीता अंबानी के साथ डांस भी किया. इसके अलावा एक्टर अनिल कपूर, वरुण धवन और रणवीर सिंह बारात में जमकर मस्ती करते दिखे. अनिल ने अपने गाने माई नेम इज लखन पर डांस किया. तो वरुण और रणवीर ने अनिल को अपने कंधे पर उठा लिया. संजय दत्त भी अनंत अंबानी के साथ डांस करते दिखे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
माधुरी दीक्षित भी अपने पति और बेटे के साथ शादी में पहुंची. इसके अलवा प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ शादी में शिरकत की. निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें प्रियंका गाड़ी में बैठकर झूमती नजर आ रही हैं. रितेश देशमुख भी अपनी पत्नी जेनेलिया के साथ शादी में पहुंचे. दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी.
View this post on Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूर्व WWE रेसलर जॉन सीना शेरवानी में नजर आये. उन्होंने शादी के लिए पगड़ी भी बंधवाई. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर भी अपने दोस्त की शादी में नजर आये. इस दौरान वो खास कुर्ता में नजर आये. अर्जुन कपूर कुर्ता खास इसलिए था, क्योंकि उसमें लिखा था- मेरे यार की शादी है.
View this post on Instagram
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बच्चन परिवार भी पहुंचा. जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का एक वीडियो सामने आया है.
View this post on Instagram
[wpse_comments_template]