Chatra: झारखंड और बिहार में नक्सल विरोधी अभियान तेज होगा. इसे लेकर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व चतरा और बिहार के गया पुलिस की इंटर स्टेट हाई लेवल क्राइम मीटिंग हुई. चतरा परिसदन भवन में आयोजित हुए इस मीटिंग में चतरा और गया के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के डीएसपी, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी समेत सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए.
इसे पढ़ें-चाईबासा : रूंगटा मैरेज हाउस में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, 101 मरीजों की हुई जांच
नक्सलियों से सख्ती से निपटेगी पुलिस: एसपी
एसपी राकेश रंजन ने कहा की नक्सलियों का खात्मा कर दम लेंगे. झारखंड और बिहार पुलिस मिलकर संयुक्त इंटर स्टेट नक्सल विरोधी अभियान चलाएगी. एसपी ने नक्सलियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर कर दें सरेंडर, नहीं करेंगे तो पुलिस सख्ती से निबटेगी. अंतर्राज्यीय गिरोह के अपराधियों, तस्करों और माफियाओं पर भी नकेल कसा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बेगूसराय गोलीकांड : ‘जो ज्यादा क्राइम करेगा बेगूसराय पर होगा उसका राज’…और फिर बरसा दी गोलियां