NewDelhi : रिपब्लिक टीवी के हिंदी चैनल रिपब्लिक भारत पर प्रसारित पूछता है भारत पर हेट स्पीच का आरोप लगा है. खबर है कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर (ऑफकॉम) ने रिपब्लिक टीवी के हिंदी चैनल रिपब्लिक भारत पर 20,000 पाउंड ( लगभग 20 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया है. ब्रिटेन में यह जुर्माना ठोंका गया है. बता दें कि टीवी चैनल पर आरोप है कि उसने टीवी डिबेट में हेट स्पीच के नियमों को उल्लंघन किया है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना वायरस ने अंटार्कटिका महाद्वीप को भी नहीं छोड़ा, 58 लोग संक्रमित पाये गये
पीस टीवी पर तीन लाख पाउंड का जुर्माना लगा था
इससे पहले ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाले नियामक ऑफकॉम विवादित इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक के पीस टीवी नेटवर्क पर भारी जुर्माना लगा चुका है. ऑफकॉम ने देश में नफरत फैलाने वाले भाषण और अत्यधिक आपत्तिजनक बयान प्रसारित करने के मामले में पीस टीवी पर तीन लाख पाउंड का जुर्माना लगाया था
वर्ल्डव्यू मीडिया नेटवर्क लिमिटेड के खिलाफ मंगलवार को आदेश जारी कर ऑफिस ऑफ कम्यूनिकेशन (ऑफकॉम) ने कहा कि 6 सितंबर 2019 के ‘पूछता है भारत’ कार्यक्रम में ऑफकॉम के एग्जीक्यूटिव ने पाया है कि इस प्रोग्राम में काफी हेट स्पीच है. यह नियम 2.3, 3.2 और 3.3 का उल्लंघन करता है. साथ ही यह अपमानजनक है.
इसे भी पढ़ें : इफको प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप: दो अधिकारियों की मौत, कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
पूछता है भारत कार्यक्रम में हेट स्पीच
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग रेग्युलेटर ऑफकॉम के अनुसार ‘पूछता है भारत’ के उस कार्यक्रम में ऐसे बयान दर्ज थे, जो पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ घृणा फैलाने वाले थे. इसमें पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां थीं. कहा गया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीयता के आधार पर पाकिस्तानी लोगों के बारे में अपमानजनक शब्द बोले गये.
ये बयान किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं. यह ऑफकॉम की नजर में अपराध है. बता दें कि रेग्युलेटर ने चैनल के लिए गाइडलाइंस भी जारी की हैं. इसके तहत चैनल पर कोई भी प्रोग्राम दोबारा नहीं चलाने के निर्देश जारी किये गये हैं.