Search

अरविंद पनगढ़िया ने इकोनॉमी में तेजी से सुधार के लिए दिया सुझाव

LagatarDesk: अरविंद">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6_%E0%A4%AA%E0%A4%A3%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE">अरविंद

पनगढ़िया नीति">https://niti.gov.in/hi">नीति

आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष और कोलंबिया">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE_%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF">कोलंबिया

यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%B6%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0">इकोनॉमिक्स

के प्रोफेसर थे. अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है. कोविड़ के बाद भी भारतीय अर्थव्यवस्था 8 फीसदी की दर से आगे बढ़ सकती है. बिजनेस टुडे माइंड रश कार्यक्रम को अरविंद पनगढ़िया ने संबोधित किया. इसमें अरविंद ने इकोनॉमी में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिये. जिसे सरकार अपनाकर अर्थव्यवस्था में सुधार कर सकती है. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/12-posts-of-ig-in-jharkhand-approved-two-in-charge-five-empty/20150/">झारखंड

में आईजी के 12 पद स्वीकृत, दो चल रहे प्रभार में, पांच खाली

टीकाकरण पर निर्भर करेगा देश की इकोनॉमी:अरविंद 

पनगढ़िया ने कहा कि कोविड टीकाकरण के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिए. इकोनॉमी में सुधार टीकाकरण पर निर्भर करता है. कोविड़ के कारण जून 2020 की तिमाही में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी. उन्होंने कहा कि इकोनॉमी में सुधार के लिए सरकार को कुछ चीजों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. इसे भी पढ़े:भारत">https://lagatar.in/indias-foreign-exchange-reserves-decreased-foreign-currency-assets-also-decreased/20145/">भारत

के विदेशी मुद्रा भंडार में आई कमी, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों भी घटी

टीकाकरण">https://mp.mygov.in/group-poll/%E0%A4%B8%E0%A4%98%E0%A4%A8-%E0%A4%9F%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A4%A3-%E0%A4%85%E0%A4%AD%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8-%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E2%80%9C%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A4%A8-%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%A8%E0%A5%81%E0%A4%B7%E2%80%9D-%E0%A4%9C%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%A4/">टीकाकरण

अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता

डॉ. अरविंद ने कहा कि इकोनॉमी में सुधार काफी हद तक कोविड से रिकवरी पर निर्भर करेगा. इसलिए टीकाकरण अभियान में भारत को तेजी लाने की जरुरत है. भले ही इस पर सरकारी खर्च ही क्यों न हो. टीकों के मंजूरी देने के प्रॉसेस में भी तेजी लानी पड़ेगी. इसे भी पढ़े:झारखंड">https://lagatar.in/fashion-career-in-jharkhand-5-know-why-tabrez-khans-dream-merchant-fashion-show-is-special/20138/">झारखंड

में फैशन करियर- 5 : जानिए तबरेज खान की ड्रीम मर्चेंट फैशन शो क्यों है खास

राहत पैकेज देकर हो सकता है इकोनॉमी में सुधार

पनगढ़िया ने कहा कि भारत सरकार बड़े पैमाने पर राहत पैकेज नहीं देती है, जितना अमेरिका ने दिया है. अमेरिका और यूरोपीय देशों ने अपनी जीडीपी का 10 से 12 फीसदी तक राहत पैकेज में खर्च किया है. इसलिए भारत को भी जीडीपी का कुछ हिस्सा राहत पैकेज में खर्च करना चाहिए. इसे भी पढ़े:बिगड़">https://lagatar.in/lalu-yadavs-health-deteriorating-family-met-late-at-night-rabri-devi-reached-rims/20130/">बिगड़

रही लालू यादव की सेहत, देर रात परिजनों ने की मुलाकात, राबड़ी देवी फिर पहुंची रिम्स

निजीकरण का भी किया समर्थन

पनगढ़िया ने सरकारी बैंकों के निजीकरण का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कर्ज के मामले में सरकार के तमाम सपोर्ट के बावजूद बहुत से कारोबार ऐसे हैं जो लॉन्ग टर्म तक नहीं टिक पायेंगे. साथा ही भविष्य में  मुनाफे योग्य भी नहीं रह पायेंगे. यदि कंपनियां दिवालिया होंगी तो बैंकों का एनपीए बढ़ता जायेगा और सार्वजनिक बैंकों में इसका जोखिम सबसे अधिक रहेगा. कर्ज की समस्या अगर बनी रही तो इकोनॉमिक रिकवरी में काफी अड़चनें भी आ सकती हैं. इसे भी पढ़े:साइबर">https://lagatar.in/student-became-victim-of-cyber-fraud-40-thousand-missing-from-account/20126/">साइबर

ठगी का शिकार हुआ छात्र, अकाउंट से 40 हजार किया गायब

पीएसयू के निजीकरण पर भी दे ध्यान

पनगढ़ियाने कहा कि सार्वजनिक कंपनियों के बड़े पैमाने पर निजीकरण कार्य को आगे बढ़ाना होगा. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान राजकोषीय घाटा और डेट अनुपात बहुत ज्यादा है. सरकार को इसका समाधान करना चाहिए. बैंकों का निजीकरण करना भारत के लिए एक सही कदम हो सकता है. इसे भी पढ़े:विधिक">https://lagatar.in/awareness-campaign-conducted-regarding-traffic-rules-with-legal-empowerment/20120/">विधिक

सशक्तिकरण के साथ यातायात नियमों को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp