NewDelhi : स्कॉलर प्रताप भानू मेहता द्वारा अशोका यूनिवर्सिटी को अलविदा कहे जाने की गूंज विदेशों में सुनाई देने लगी है. खबर आयी है कि इस विवाद में कोलंबिया, याले, हार्वर्ड, फ्रिंसेटन, ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज आदि प्रतिष्ठित विवि से जुड़े 150 अकैडमीशियन ने खुला पत्र लिखकर प्रताप भानू मेहता का समर्थन किया है.
अशोका के ट्रस्टीज, एडमिनिस्ट्रेटरों और फैकल्टी को भेजे गये पत्र में इन स्कॉलरों ने लिखा है कि जिस तरह से राजनीतिक दबाव में पीबी मेहता से इस्तीफा लिया गया, उससे सभी आहत और हतप्रभ हैं. कह कि मेहता अपने लेखन की वजह से सरकार के निशाने पर आ गये थे.
इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का सवाल, कितनी पीढ़ियों तक आरक्षण जारी रहेगा, 50 प्रतिशत की सीमा नहीं रहने पर समानता का क्या मतलब
ट्रस्टीज ने मेहता का बचाव करने की जगह त्यागपत्र देने पर बाध्य किया
पत्र में कहा गया कि उन्हें लगता है कि अशोका के ट्रस्टीज ने मेहता का बचाव करने के जगह उन्हें त्यागपत्र देने पर बाध्य किया. उन्होंने लिखा, वे सभी मेहता के समर्थन में खड़े हैं. उन्हें लगता है कि मेहता ने हमेशा संवैधानिक मूल्यों को सम्मान करते हुए अपनी बात कही. वह हमेशा फ्री स्पीच, टॉलरेंस और लोकतांत्रिक मूल्यों की वकालत करते थे. मेहता को इस्तीफा देने के लिए बाध्य करना इन सभी मूल्यों पर कुठाराघात की तरह है.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल हिंसा पर दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक आज, 23 को बंगाल दौरा
मेहता का मसला शर्मसार करने वाली घटना
पत्र के अनुसार सार्वजनिक तौर पर कही गयी बात को लेकर किसी स्कॉलर को दंडित किया जाता है तो फ्री स्पीच, टॉलरेंस और लोकतांत्रिक मूल्य भी निशाने पर आ जाते हैं. कहा कि मेहता का मसला एक शर्मसार करने वाली घटना है. जान लें कि ओपन लेटर पर साइन करने वाले अकैडमीशियन में हार्वर्ड विवि के होमी के भाभा, अन्ने एफ रॉथनबर्ग, यूसी बर्कले स्कूल ऑफ ला के डीन एर्विन केमिरिंसकी, पेंसिलवेनिया विवि के रोजर स्मिथ, क्रिस्टोफर एच ब्राउन, मिलन वैश्नव, ऑक्सफोर्ड के केटे ओ रीगन के साथ हार्वर्ड के डेनियल एलन शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : प्रताप भानु मेहता के बाद अरविंद सुब्रमण्यम का भी अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा
कांग्रेस नेता भी प्रताप भानू मेहता के समर्थन में
उधर, कांग्रेस नेता भी इस विवाद में प्रताप भानू मेहता के समर्थन में आ गये हैं. अश्वनि कुमार ने कहा, मेहता से जबरन इस्तीफा लिया जाने से साफ है कि फ्रीडम ऑफ थॉट तभी तक प्रासंगिक हो सकता है जब तक यह पॉलिटिकल लायबिलिटी की श्रेणी में न आये. उन्होंने कहा अशोका के ट्रस्टी इस मामले में सबसे बड़े विलेन हैं. उन्हें हर हाल में मेहता के साथ खड़ा होना चाहिए था. बुद्धिजीवी वर्ग को चाहिए कि वह सरकार को बताये कि कलम की ताकत क्या होती है. इस पर रोक नहीं लग सकती.