Sports Desk : एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में भारत का मुकाबला श्रीलंका को 41 रनों से हराकर दिया. जीत के साथ ही भारत के फाइनल में जगह लगभग पक्की हो गई. मैच में फिरकी का जादू चला. श्रीलंका के स्पीनर दुनिथ वेलालागे ने 5 और चरिथ असलंका ने एक विकेट झटके. वहीं भारत की तरफ कुलदीप यादव ने 4 और रवींद्र जडेजा ने दो विकेट झटके.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कप्तान रोहित का यह फैसला अभी तक सही साबित होता दिख रहा है. भारतीय टीम ने शानदान शुरुआत की है. मगर दोनों ओपनर के आउट होने के बाद भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान रोहित शर्मा ने 53, शुभमन गिल ने 19 रन बनाए.
214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 41.3 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच 41 रनों से हार गई.
बता दें कि सोमवार को भारत ने अपने सुपर ओवर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से हराया है. अब श्रीलंका के साथ मुकाबला चल रहा है. सुपर 4 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में नजर आई. बैटिंग की बात करें तो भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 56, शुभमन गिल ने 58 रन बनाए. केएल राहुल ने नाबाद 111 और विराट कोहली ने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. वहीं बॉलिंग में कुलदीप यादव ने कहर ढाया. कुलदीप की फिरकी पर पाकिस्तानी बल्लेबाज नाचते नजर आये. कुलदीप ने 5 विकेट झटके थे. वहीं पांड्या, बुमराह और शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला था.
रोहित सेना अगर श्रीलंका को मात देने में सफल रहती है, तो भारतीय टीम एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. हालांकि, टीम को श्रीलंका से सावधान रहने की जरूरत है. पिछले साल एशिया कप में ही श्रीलंका ने भारत को पटखनी दी थी.
इसे भी पढ़ें : जमीन के बदले नौकरी मामला : लालू यादव के खिलाफ चलेगा केस, गृह मंत्रालय ने CBI को दी मंजूरी