LagatarDesk : गुरु रंधावा और नोरा फतेही का नया गाना ‘नाच मेरी रानी’ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत viral हो रहा है. यह गाना release होते ही सबकी जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने में नोरा और गुरु ने बेहतरीन डांस करके सबको दीवाना बना दिया है.
हाल ही में नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लड़कियों के एक डांस ग्रुप की वीडियो अपलोड की थी. इस वीडियो में ‘नाच मेरी रानी’ गाने पर सभी लड़कियां बहुत आकर्षक डांस करती नजर आ रही हैं. इस डांस ग्रुप का नाम ‘Asian Dancers’ है.
वीडियो में उनके डांस मूव्स नोरा फतेही के डांस को भी टक्कर देते हैं. इनके डांस को देखकर नोरा काफी प्रभावित हुई हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इन लड़कियों की तारीफ की है. नोरा ने लिखा, ‘जापान से आया एशियन डांसर्स का ये वीडियो’ नोरा के सारी दुनिया में फैंस हैं’. नोरा और गुरु रंधावा का यह गाना 20 अक्टूबर को लॉन्च हुआ था. इस गाने को Youtube पर 12 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:राज्य में 25 नवंबर से शुरु होगा सर्वे, पूरे सत्र में एक माह स्कूल नहीं जाने वाले और ऑनलाइन क्लास नहीं करने वाले बच्चे होंगे ड्रॉपआउट
तनिष्क बागची ने लिखा है गाना
इस गाने को संगीतकार तनिष्क बागची ने लिखा है और इसे बोस्को ने कोरियोग्राफ किया है. इस गाने में नोरा और गुरु की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वे लगातार इस गाने के प्रमोशन को लेकर कई रियालिटी शोज का हिस्सा भी बने.
गुरु रंधावा के अभी तक के लगभग सभी गाने super hit हुए हैं. गुरु ने साल 2012 से गाना शुरु कर दिया था. बॉलीवुड में उनका पहला गाना फिल्म हिंदी मीडियम का ‘सूट’ था. यह उस समय का काफी लोकप्रिय गाना था. हर event में इस गाने की एक अलग ही पहचान बन गई थी. उन्होंने लाहौर, पटोला, हाई रेटेड गबरु, दारु वरगी, सुरमा-सुरमा, डाउनटाउन, स्लोली-स्लोली, फैशन, आउटफिट जैसे Superhit गानों को गाया है.
इसे भी पढ़ें:सप्लाई वाटर पीने वाले सावधान!, वाटर टेस्टिंग लैब में एक भी स्थायीकर्मी नहीं