Ranchi: मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर जमे सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन बीस दिन बाद सोमवार को खत्म हो सकता है. सहायक पुलिसकर्मियों का बीते दो जुलाई से आंदोलन शुरू हुआ था. सोमवार को सर्किट हाऊस में छह विधायकों ने सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी मांगों को सुना. इस दौरान पांच मुख्य बिंदुओं पर सहमति बनने के सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन खत्म कर सकते हैं. हालांकि कुछ मांग के पूरा नहीं होने को लेकर सहायक पुलिसकर्मियों के द्वारा इस पर विचार किया जा रहा है. जिन विधायक ने सहायक पुलिसकर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की उसमें मथुरा प्रसाद महतो, नमन विक्सल कोंगाडी, राजेश कश्यप, सुदिव्य कुमार सोनू, विनोद सिंह और सुखराम उरांव शामिल थे.
झारखंड पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था
झारखंड पुलिस में समायोजन की मांग को लेकर मोरहाबादी मैदान में धरना दे रहे सहायक पुलिसकर्मी 19 जुलाई को सीएम आवास का घेराव करने निकले थे. इस दौरान उन पर झारखंड पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था. सहायक पुलिसकर्मियों की बहाली दस हजार रुपये के मानदेय पर राज्य के 12 जिला गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, दुमका व गिरिडीह के लिए हुआ था.
इन पांच मुख्य बिंदुओं पर बनी सहमति
-मानदेय में 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी पर सहमति
-एक साल का अवधि विस्तार पर बनी सहमति
-होमगार्ड और वन आरक्षी की बहाली में पर रिजर्वेशन पर भी सहमति
-सिपाही के तर्ज पर मिलेगी छुट्टी
-सिपाही की तरह सालाना 4 हजार रुपए भत्ता मिलेगा
19 जुलाई को भी सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के बीच वार्ता हुई थी
19 जुलाई को सहायक पुलिसकर्मियों और सरकार के बीच वार्ता हुई थी. इसे लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय में एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया था कि सहायक पुलिसकर्मियों का अनुबंध एक साल बढ़ाने और पुलिस बहाली में आरक्षण देने पर सहमति बन गई है. एडीजी मुख्यालय आरके मलिक ने बताया कि सहायक पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया गया है कि नौ अगस्त से समाप्त हो रहा उनका अनुबंध एक साल के लिए और बढ़ाया जाएगा. उनके वेतन भत्ते में 25% की बढ़ोतरी की जा रही है. इसके अलावा झारखंड पुलिस में होने वाली बहाली में उन्हें आरक्षण दस प्रतिशत दिया जाएगा. सरकार से वार्ता के बाद सहायक पुलिसकर्मियों का प्रतिनिधिमंडल वापस मोरहाबादी मैदान चला गया था. फिर उसके बाद ही सीएम आवास घेराव करने निकला था.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : NEET पेपरलीक मामले में हंगामा, राहुल ने कहा, परीक्षा प्रणाली धोखा है… शिक्षा मंत्री ने बयान को दुर्भाग्यपूर्ण कहा
[wpse_comments_template]