New Delhi : आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आज मंगलवार को दावा किया कि उनके एक करीबी व्यक्ति ने उनसे कहा था कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो जाना चाहिए या एक महीने के भीतर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के लिए तैयार रहना चाहिए.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#WATCH | Delhi Minister and AAP leader Atishi says, “In the coming two months before the Lok Sabha elections, they will arrest 4 more AAP leaders – Saurabh Bharadwaj, Atishi, Durgesh Pathak and Raghav Chadha…” pic.twitter.com/AZdfOrQG7S
— ANI (@ANI) April 2, 2024
रामलीला मैदान में हुई रैली की सफलता से भाजपा घबरा गयी है
आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि उनके अलावा आप के तीन नेताओं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, विधायक दुर्गेश पाठक और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा को भी गिरफ्तार किया जायेगा. दिल्ली की मंत्री ने दावा किया कि उन्हें बताया गया था कि आने वाले दिनों में प्रवर्तन निदेशालय उनके और उनके रिश्तेदारों के आवास पर छापे मारेगा. कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की रविवार को रामलीला मैदान में हुई रैली की सफलता से भाजपा घबरा गयी है .
केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गये
भाजपा को एहसास हो गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने से आप का विघटन नहीं होगा. प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन के एक मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और उन्हें शहर की एक अदालत ने सोमवार को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
भाजपा दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहती है
आप ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह उसके विधायकों को अपनी पार्टी में मिलाकर और आम आदमी पार्टी को तोड़कर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहती है. किराड़ी से आप के विधायक ऋतुराज झा ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गयी थी.
[wpse_comments_template]