New Delhi: 26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले चार मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. लेकिन इस मैच के पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गये हैं. इन दो खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का भी नाम शामिल है. डेविड वार्नर के अलावा सीन एबॉट को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- 2021 में बोकारो को मिलेगी बड़ी सौगात, खुलेगा कचरा निष्पादन प्लांट
बयान जारी कर दी गयी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया टीम द्वारा बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा गया है कि वार्नर और एबॉट तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होंगे. सीए ने एक बयान में कहा कि वार्नर और एबॉट ने चोट से उबरने के लिए टीम के बायो-सिक्योर हब के बाहर सिडनी में समय बिताया. वहीं डेविड वार्नर भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में चोटिल हुए थे और वे अभी तक इस गंभीर चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में वे दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि सीन एबॉट ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत ए के खिलाफ दौरे के प्रैक्टिस मैच के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे.
इसे भी पढ़ें- 11 दिनों बाद डीवीसी के बीटीपीएस प्लांट से शुरु हुआ बिजली उत्पादन, प्रतिदिन हो रहा था 26 लाख का नुकसान