New Delhi: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 नवंबर से 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेलना है. IPL में शानदार फॉर्म की वजह से शिखर धवन ओपनर के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं. लेकिन दूसरे ओपनर को लेकर टीम मैनेजमेंट को परेशानी हो रही है.हालांकि मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल दोनों इस रेस में बने हुए हैं औऱ दोनों ने ही IPL में शानदार प्रदर्शन भी किया था. वहीं, लोकेश राहुल भी ओपनर की भूमिका निभा सकते हैं. वे भी शानदार फॉर्म में हैं और पिछले साल वर्ल्ड कप में धवन के चोटिल होने की वजह से टीम के लिए ओपन भी कर चुके हैं. यहां वे सफल भी रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कराने पर विचार कर रहा रहा है.
इसे भी पढ़ें- विधायक इंद्रजीत महतो ने सिंदरी प्लांट में स्थानीय युवकों को रोजगार देने में भेदभाव का लगाया आरोप
इन 9 खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय
पहले वन-डे में टीम इंडिया के 9 खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय है. इसमें शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं. वहीं, मोहम्म्द शमी नवदीप सैनी के साथ फास्ट बॉलिंग अटैक को संभाल सकते हैं. शमी और बुमराह को टेस्ट पर फोकस करने के लिए टीम मैनेजमेंट शार्दूल ठाकुर को मौका दे सकती है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव पूर्व मंत्री ओपी लाला का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर