alt="ये रिंग रोड है… 62.2 किमी में 130 गड्ढ़े" width="703" height="536" /> ये रिंग रोड है… 62.2 किमी में 130 गड्ढ़े[/caption] इसे भी पढ़ें –नियुक्ति">https://lagatar.in/discrepancies-in-the-appointment-rules-general-caste-people-studying-outside-should-also-get-the-benefit-of-employment/">नियुक्ति
नियमावली में विसंगतियां, बाहर पढ़ने वाले सामान्य जाति के लोगों को भी मिले नियोजन का लाभ रिंग रोड 62.2 किमी पर कहां-कहां कितने गड्ढे रामपुर जीरो माइल से सरवल तक : 7 गड्ढे सरवल से तेलरी तक : 6 गड्ढे तेलरी से खरसीदाग : दो गड्ढे खरसीदाग से कोचगांग तक : 6 गड्ढे कोचगांग से भुसूर तक : 5 गड्ढे भुसूर से तालखंटगा तक : 1 गड्ढा तालखंटगा से गढ़खटंगा तक : 3 गड्ढे गढ़खंटगा से टोनको तक : 3 गड्ढे डुंगरी से जोजोसिंरिंग तक : 19 गड्ढे जोजोसिरंग से सीठियो तक : 18 गड्ढे सीठियो से सीआरपीएफ कैंप सेंबो तक : 3 गड्ढे सीआरपीएफ कैंप सेंबो से बालालौंग तक : 3 गड्ढे डोरया टोली से दलादिली तक : 21 गड्ढे दलादिली से सिमलिया तक : 1 गड्ढा सिमलिया से मनातू तक : 23 गड्ढे मनातू से आईटीबीपी तक : 5 गड्ढे आईटीबीपी से कांके होसिर तक : 1 गड्ढा कांके होसिर से होचर तक : 2 गड्ढे परचुटू से चुटू तक : 1 गड्ढा रिंग रोडः एक नजर शिलान्यास : वर्ष 2008 किसे काम मिला : पथ निर्माण विभाग की ज्वाइंट वेंचर कंपनी जेआरडीसीएसएल कुल लागत : 1161 करोड़ कुल लंबाई : 75 किमी कहां क्या होगा - 03 स्थानों पर रिंग रोड प्रोजेक्ट में सड़क के दोनों ओर ट्रक पार्किंग, दो स्थानों पर विश्राम स्थल. -30 से ज्यादा बस स्टैंड के साथ इस मार्ग पर अलकदड़ा व बड़ली दोनों जगह टोल प्लाजा का निर्माण होगा. -रिंग रोड बनने के बाद शहर के चारों ओर डांगियावास से नागौर रोड तक 9 फ्लाईओवर निर्माण -75 किमी लंबे रिंग रोड के पहले फेज में ये 06 अंडरपास निर्माण - 01 बड़ा पुल जोजरी नदी पर , 02 आरओबी बनना है क्या काम है लंबित -पूरी सड़क का काम हुआ पूरा, मगर अब भी विकास के पास फ्लाईओवर काम अधूरा होने के कारण पूरा रिंग रोड, रिंग के आकार में अबतक तब्दील नहीं हो सका है. इसे भी पढ़ें – एमटीसी">https://lagatar.in/mtc-center-doranda-treatment-of-malnourished-children-without-dietician/">एमटीसी
सेंटर डोरंडा : बिना डायटिशियन के हो रहा कुपोषित बच्चों का उपचार [wpse_comments_template]

Leave a Comment