Ranchi (Kaushal Anand / Saurabh Singh / Rameez Javed) : ताज्जुब है. 14 साल बीत गए, फिर भी रांची रिंग रोड का काम पूरा नहीं हो सका. अब भी नेवरी, विकास के पास फ्लाईओवर बनने का काम अधूरा है. जब तक फ्लाईओवर का काम पूरा नहीं होगा, तब तक रिंग रोड का काम पूरा नहीं माना जा सकता है. रिंग रोड के जिन हिस्सों का काम पूरा हो चुका है, जहां मालवाहक सहित अन्य छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन हो रहा है, उन पर सैकड़ों गड्ढे उभर आए हैं. शुक्रवार को शुभम संदेश की टीम ने रामपुर जीरो माइल से विकास-नेवरी तक के रिंग रोड का हाल जाना. रामपुर से लेकर विकास तक रिंग रोड की कुल लंबाई 62.2 किमी है, लेकिन सड़क पर 135 छोटे-बड़े गड्ढे उभर आए हैं. यानी हर हर आधा किमी पर एक बड़ा या छोटा गड्ढा. कुछ गड्ढे तो इतने खतरनाक हैं कि अगर रात को हाई स्पीड वाहन गुजरे, तो दुर्घटना होना तय है. आए दिन रिंग रोड में चारपहिया वाहन और बाइक दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं. युवा पीढ़ी को स्पीड पंसद है, इसका मजा लेने के लिए युवा वर्ग रिंग रोड की ओर रुख करते हैं और खराब सड़क के कारण जान से हाथ धो रहे हैं. झारखंड त्वरित पथ विकास कंपनी लिमिटेड (जेएआरडीसीएल) गंभीर नहीं है. कंपनी की जिम्मेवारी सड़क के मेंटिनेंस की है, लेकिन वह इस पर ध्यान नहीं दे रही.
इसे भी पढ़ें –नियुक्ति नियमावली में विसंगतियां, बाहर पढ़ने वाले सामान्य जाति के लोगों को भी मिले नियोजन का लाभ
रिंग रोड 62.2 किमी पर कहां-कहां कितने गड्ढे
रामपुर जीरो माइल से सरवल तक : 7 गड्ढे
सरवल से तेलरी तक : 6 गड्ढे
तेलरी से खरसीदाग : दो गड्ढे
खरसीदाग से कोचगांग तक : 6 गड्ढे
कोचगांग से भुसूर तक : 5 गड्ढे
भुसूर से तालखंटगा तक : 1 गड्ढा
तालखंटगा से गढ़खटंगा तक : 3 गड्ढे
गढ़खंटगा से टोनको तक : 3 गड्ढे
डुंगरी से जोजोसिंरिंग तक : 19 गड्ढे
जोजोसिरंग से सीठियो तक : 18 गड्ढे
सीठियो से सीआरपीएफ कैंप सेंबो तक : 3 गड्ढे
सीआरपीएफ कैंप सेंबो से बालालौंग तक : 3 गड्ढे
डोरया टोली से दलादिली तक : 21 गड्ढे
दलादिली से सिमलिया तक : 1 गड्ढा
सिमलिया से मनातू तक : 23 गड्ढे
मनातू से आईटीबीपी तक : 5 गड्ढे
आईटीबीपी से कांके होसिर तक : 1 गड्ढा
कांके होसिर से होचर तक : 2 गड्ढे
परचुटू से चुटू तक : 1 गड्ढा
रिंग रोडः एक नजर
शिलान्यास : वर्ष 2008
किसे काम मिला : पथ निर्माण विभाग की ज्वाइंट वेंचर कंपनी जेआरडीसीएसएल
कुल लागत : 1161 करोड़
कुल लंबाई : 75 किमी
कहां क्या होगा
– 03 स्थानों पर रिंग रोड प्रोजेक्ट में सड़क के दोनों ओर ट्रक पार्किंग, दो स्थानों पर विश्राम स्थल.
-30 से ज्यादा बस स्टैंड के साथ इस मार्ग पर अलकदड़ा व बड़ली दोनों जगह टोल प्लाजा का निर्माण होगा.
-रिंग रोड बनने के बाद शहर के चारों ओर डांगियावास से नागौर रोड तक 9 फ्लाईओवर निर्माण
-75 किमी लंबे रिंग रोड के पहले फेज में ये 06 अंडरपास निर्माण
– 01 बड़ा पुल जोजरी नदी पर , 02 आरओबी बनना है
क्या काम है लंबित
-पूरी सड़क का काम हुआ पूरा, मगर अब भी विकास के पास फ्लाईओवर काम अधूरा होने के कारण पूरा रिंग रोड, रिंग के आकार में अबतक तब्दील नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें – एमटीसी सेंटर डोरंडा : बिना डायटिशियन के हो रहा कुपोषित बच्चों का उपचार