Ranchi: जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी को सुर्खियों में बने रहना पसंद है. गाहे-बगाहे वो अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उन्होंने ऐसा बयान दे दिया है जिससे डॉक्टरों में आक्रोश है. दरअसल, जामताड़ा सदर अस्पताल में अनुबंधित चिकित्सा कर्मी संघ और एएनएम-जीएनएम संघ, स्थायीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठी हुई थी. इसी दौरान विधायक इरफान वहां पहुंचते हैं. उनकी समस्याओं को सुनते हैं और अपने लोगों को कहते हैं कि सिविल सर्जन को घसीट कर लाओ. कहो की विधायक जी बुला रहे हैं.
इसे पढ़ें-बरकट्ठा में समारोहपूर्वक मना गणतंत्र दिवस, मां सरस्वती को नम आंखों से दी विदाई
झासा अमर्यादित भाषा का विरोध करती हैं- डॉ मृत्युंजय सिंह
झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन (झासा) के राज्य सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जिस राज्य में चिकित्सकों की कमी है. वहां सुदूरवर्ती क्षेत्रों में एक सिविल सर्जन निष्ठा और ईमानदारी से अपना काम कर रहा हैं. वहीं सरकार में शामिल स्थानीय विधायक द्वारा सीएस को प्रोत्साहित करने की जगह उन्हें सरेआम उनके अधिनस्थ कार्यरत पारा स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष घसीट कर लाने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉ मृत्युंजय ने कहा कि झासा उनकी इस अमर्यादित भाषा का विरोध करती हैं. विधायक इरफान चिकित्सक समुदाय से माफी मांगें. आगामी 29 जनवरी को आईएमए भवन में होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा कर आगे की रणनीति तैयार करने की बात डॉ मृत्युंजय ने कहा है.
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर : सीएम के कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर एवं सरायकेला-खरसावां के तैयारियों का लिया जायजा, दिए दिशा निर्देश
[wpse_comments_template]