Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भाजपा बड़शोल मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष रघुनाथ दास की अध्यक्षता में जगन्नाथपुर स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की कार्ययोजना बनाई गई. चित्रेश्वर धाम से 23 सितंंबर को बाबा चित्रेश्वर का आशीर्वाद लेकर परिवर्तन यात्रा प्रारंभ होगा. इसके साथ ही बहरागोड़ा में विशाल परिवर्तन जन सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड की नहीं भाजपा की डेमोग्राफी चेंज हुई है – विनोद पांडेय
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा परिवर्तन यात्रा के प्रभारी डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि हेमंंत सरकार की जनविरोधी नीतियों से युवा, किसान एवं महिलाएं परेशान हैं. युवाओं को 5 लाख नौकरी देने तथा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के वादे को न निभाकर हेमंंत सरकार ने युवाओं को ठगा है. विगत साढ़े 4 वर्षों में राज्य में 7 हजार से अधिक महिलाओं पर अत्याचार एवं अपराध हुए. समूचे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी लचर हो गई है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda : महिला संयुक्त संकुल स्वावलंबी सहयोग समिति की वार्षिक आमसभा आयोजित
राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है और किसान को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. डॉ. गोस्वामी ने कहा कि परिवर्तन यात्रा राज्य में झामुमो सरकार के उखाड़ फेंकने का काम करेगी. बैठक को जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव, पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्र, सुमन कल्याण मंडल, रंजीत बाला, विभाष दास, श्रीबत्स घोष, राखोहरी मुखी, रोहित कुइला, बबलू साव, आशीष महापात्र, प्रवीर भोल, संध्या मंगल, शुक्ला बेरा तथा कमलकांत सिंह ने भी संबोधित किया.
इसे भी पढ़ें : रांची : कडरू तालाब में डूबकर नाबालिग की मौत, आक्रोशितों ने सड़क जाम की
[wpse_comments_template]