Baharagoda (Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरागोड़ा से जमशेदपुर जाने वाले एनएच 18 पर झरिया मोड़ के समीप जल जमाव और कीचड़ भर जाने से आवागमन करने वाले यात्री वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के आधे हिस्से पानी और कीचड़ भर जाने से साइकिल सवार तथा दोपहिया वाहनों को सड़क पर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कभी-कभी तो पीछे से बड़े वाहन आ जाने पर साइड देते वक्त लोग कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं और घायल हो रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि एनएएचआई निर्माण के दौरान पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं किए जाने तथा सड़क किनारे अवस्थित लाइन होटल संचालकों द्वारा मिट्टी भर देने से पानी निकासी नहीं होने पर सड़क पर ही जल जमाव हो जा रहा है. इसके कारण हल्की बारिश में भी सड़क पर कीचड़ तथा पानी भर जाता है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : एनआईटी में 15 सितंबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
Leave a Reply