Baharagoda (Himangshu karan) : गमारिया पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को पगडंडियों का सहारा लेना पड़ रहा है . रुनु नायक, रेबति पातर, मौसूमी पातर, जमुना सिंह, समरेद सिंह, कार्बी सोरेन, परिला मुंडा आदि ग्रामीणों ने कहा कि गमारिया पंचायत भवन तक जाने के लिए खांडामौदा से गमारिया मुख्य सड़क करीब एक किलोमीटर तक जर्जर हो गया है .बरसात के समय सड़क पर कीचड़ भर जाता है.
इसे भी पढ़ें : सासाराम : ईट भट्ठा कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
वहीं मुख्य सड़क से पंचायत भवन तक पहुंच पथ नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी जर्जर सड़क से होते हुए हर रोज ग्रामीण अपने काम के लिए पंचायत भवन आते हैं. ऐसा नहीं कि ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग किसी से नहीं की. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक के पास सड़क बनाने की गुहार लगाई, पर केवल उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान : बाड़मेर में फाइटर जेट मिग-29 क्रैश, पायलट सुरक्षित, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश
पंचायत भवन भी करीब 20 साल पुराना हो जाने से जर्जर होना शुरू हो गया है. हालांकि मुखिया मालती सिंह का कहना है कि इस सड़क के लिए उन्होंने कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया है. लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें : कोलकाता : डॉक्टर संदीप घोष गिरफ्तार, धरना-प्रदर्शन जारी, टीएमसी विधायक के कसाई वाले बयान पर विवाद
Leave a Reply