LagatarDesk: बैंक ऑफ बड़ौदा ने कांट्रैक्ट के आधार पर मैनेजर सहित अन्य कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है. कांट्रैक्ट अवधि 5 साल की है.
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन देने की शुरू तिथि 9 अप्रैल 2021 से 29 अप्रैल 2021 तक निर्धारित की गयी है.
वैकेंसी डिटेल
पोस्ट डिटेल | पोस्ट | आयु सीमा |
सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर | 407 | 24-35 साल |
ई-वेल्थ रिलेशनशिप मैनेजर | 50 | 23-35 साल |
टेरीटरी हेड | 44 | 27-40 साल |
ग्रुप हेड | 6 | 31-45 साल |
प्रोडक्ट हेड (इन्वेस्टमेंट एंड रिसर्च) | 1 | 28-45 साल |
हेड (ऑपरेशंस एण्ड टेक्नोलॉजी) | 1 | 31-45 साल |
डिजिटल सेल्स मैनेजर | 1 | 26-40 साल |
आईटी फंक्शनल एनालिस्ट-मैनेजर | 1 | 26-35 साल |
कुल पोस्ट | 511 |
इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/kangna-ranauts-thalaivi-postponed-film-makers-gave-information/48067/
आवेदन शुल्क
- जनरल/ओबीसी कैंडिडेट- 600 रुपये
- एससी/एसटी/महिला कैंडिडेट- 100 रुपये
- शुल्क भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. साथ ही दिये गये पदों पर कार्यनुभव होना आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें: https://english.lagatar.in/west-bengal-tmc-and-bjp-supporters-clash-in-cooch-behar-four-people-killed-in-firing/48031/
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जायेगा. शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आवदेन प्रक्रिया पूरी करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑफिशियल वेबसाइट पर जायें. और मांगे गये आवश्यक डिटेल के साथ आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन डिटेल को ठीक से पढ़ें फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. क्योकि आवेदन गलत भरे जाने पर दुबारा सुधार का मौका नहीं दिया जायेगा.
वेबसाइट- https://www.bankofbaroda.in/