LagatarDesk : केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसलिए 27 मार्च 28 मार्च को भारत बंद रहेगा. इसके कारण बैंकिंग, रेलवे और बिजली समेत कई सर्विस पर असर पड़ेगा. देश का सबसे बड़ा बैंक SBI ने आशंका जताई है कि भारत बंद होने से बैंकिंग सर्विस पर असर पड़ेगा.
एटीएम में हो सकती है कैश की दिक्कत
बता दें कि बैंकों के कर्मचारी भी निजीकरण के विरोध में देशव्यापी हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में भारत बंद का बैंकों के कामकाज पर काफी असर पड़ सकता है. दो दिनों की हड़ताल के कारण एटीएम में कैश की दिक्कत भी हो सकती है. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस चालू रहेगी. आप ऑनलाइन पैसों के लेनदेन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े : पड़ताल : हजारीबाग के कार्यपालक दंडाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर पर थानेदार ने किया था FIR
भारत में लगातार 4 दिनों तक बैंकिंग कामकाज ठप
मालूम हो कि साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक पहले ही शनिवार और रविवार को बंद थे. 26 मार्च को महीने का चौथा शनिवार था. जबकि 27 मार्च को रविवार था. अब सोमवार (28 मार्च) और मंगलवार (29 मार्च) को हड़ताल के चलते बैंक बंद रहने वाले हैं. इस तरह देश में लगातार 4 दिनों तक बैंकिंग कामकाज ठप रहेंगे.
इसे भी पढ़े : क्रिप्टो मार्केट कैप में 4.51 फीसदी का उछाल, Polkadot में 8.67 फीसदी की बढ़त, सात दिनों में Cardano 33.36 फीसदी हुआ मजबूत
इन सेक्टर की सर्विस पर भी पड़ सकता है असर
दी प्लेटफॉर्म ऑफ सेंट्रल ट्रेड यूनियंस और सेक्टोरल फेडरेशंस एंड एसोसिएशंस के अनुसार, दो दिनों के भारत बंद में जरूरी सेवाओं के कर्मचारी भी हिस्सा ले रहे हैं. रोडवेज, ट्रांसपोर्ट और इलेक्ट्रिसिटी जैसे इसेंशियल सर्विसेज के कर्मचारियों ने भी भारत बंद में हिस्सा ले रहे हैं. बैंकिंग और इंश्योरेंस समेत फाइनेंशियल सेक्टर ने भी इसमें शामिल होने का निर्णय लिया है. इनके अलावा कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, इनकम टैक्स आदि क्षेत्रों के कर्मचारी भी भारत बंद का हिस्सा बन रहे हैं.
इसे भी पढ़े : बैंकिंग शेयरों ने बिगाड़ा शेयर बाजार का मूड, सेंसेक्स 321 अंक टूटा, निफ्टी 17500 से नीचे फिसला
[wpse_comments_template]