Barhi : बरही में चौकीदार पर एक विक्षिप्त नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता के पिता ने थाने में आवेदन देकर पंचमाधव निवासी बरही थाना के चौकीदार महादेव गोप पर ये आरोप लगाया है. लेकिन इस मामले में आरोपी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है. घटना 30 अप्रैल की बताई जा रही है. घटना की चश्मदीद गवाह पीडिता की भाभी है. पूरी जानकारी मुहल्लेवालों को दी गई. मामले को लेकर गांव में 19 मई और चार जून को छोटन गोप की अध्यक्षता में पंचायत हुई. इसमें पंचों ने दोनों पक्षों को बात सुनी. पंच इस निर्णय पर पहुंचा कि आरोप सही है. पीड़ित परिवार को थाना जाने के लिए स्वतंत्र बताया. साथ ही आरोपी को जाति व समाज से बहिष्कार कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें :गिरिडीह : बंद पत्थर खदान में नहाने गई आठ वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत
आरोपी को बचा रही है पुलिस : ग्रामीण
मामले के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का फैसला बिलकुल सही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी चौकीदार को बचा रही है. इसीलिए अब तक प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की गई है.
आरोपी ने घटना के वक्त बैंक में ड्यूटी करने की कही बात
मामले के संबंध में पूछे जाने पर आरोपी चौकीदार महादेव गोप ने घटना के वक्त खुद को बैंक में ड्यूटी करने की बात कही. मामले की जानकारी देने के लिए अपने पुत्र गणेश से बात करने को कहा. उसके पुत्र ने बताया कि मामला आधारहीन और बेबुनियाद है. उसके पिता को एक षड्यंत्र के तहत फंसाने का काम किया गया है.
इसे भी पढ़ें :चौपारण : दो अवैध आरा मशीन सहित भारी मात्रा में लकड़ियां जब्त, तस्कर फरार
मामले की हो रही छानबीन : इंस्पेक्टर
इस संदर्भ में इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
[wpse_comments_template]