Chouparan : चौपारण थाना क्षेत्र के गरमोरवा से शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने दो अवैध आरा मशीन और मारी मात्रा में लकड़ियां जब्त कीं. वहीं तस्कर फरार हो गए. इस संबंध में वनपाल अयूब अंसारी ने बताया कि वन्यप्राणी क्षेत्र में कई स्थानों में आरा मशीन बिना लाइसेंस के चलाए जाने की गुप्त सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली. इसी क्रम में शुक्रवार को वन्यप्राणी प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग के निर्देश पर वन्यप्राणी प्रक्षेत्र कोडरमा और वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में चौपारण गरमोरवा रक्षित वन में लकड़ी तस्करों के अवैध रूप से संचालित आरा मशीन पर छापेमारी की गई. इसमें दो आरा मशीन, चीरान पटरा और विभिन्न किस्मों की लकड़ियों का बोटा भारी मात्रा में जब्त किया गया. मशीन को जब्त कर वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया. मशीन के बारे में पता किया जा रहा है. उसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
इधर लगातार वनों की अंधाधुंध कटाई को लेकर वन विभाग के पदाधिकारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. साथ ही अवैध आरा मशीन वालों के सहयोग से जंगल में लकड़ी कटाकर वन माफिया दूसरे राज्य में भेज रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – लैंड स्कैम : ईडी को अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से चाहिए इन सवालों के जवाब
Leave a Reply