- सरहुल को लेकर डीसी ने सरना स्थलों का किया निरीक्षण, की बैठक
Ranchi : प्रकृति पर्व सरहुल शोभायात्रा की तैयारी को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को रांची के सभी सरना स्थलों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने न्यू गार्डेन सिरम टोली सरना स्थल में समितियों के साथ बैठक की. कहा कि सरना धर्मावलंबी को शोभायात्रा में परेशानी न हो इसके लिए बिजली की अतिरिक्त व्यवस्था की जायेगी. सरना स्थल तक आने- जाने वाले सभी रूटों को दुरुस्त किया जाएगा. इसके लिए सिरम टोली सरना स्थल के समीप बैरिंकेडिंग को हटाया जाएगा.
प्रशासन की ओर से दो बड़े पंडाल बनाये जायेंगे
न्यू गार्डेन सिरमटोली सरना समिति के सचिव अरविंद हंस ने कहा कि सरहुल पर्व में प्रशासन द्वारा दो भव्य पंडाल बनाये जायेंगे. एक मुख्य मंच होगा, जहां से सभी खोड़हा की अगुवाई करने वाले को सम्मानित किया जाएगा. दूसरा पंडाल प्रशासन के लिए बनाया जाएगा. नगर निगम के द्वारा सरना स्थलों की साफ सफाई और पानी की व्यवस्था की जाएगी. हातमा के मुख्य पाहन जगलाल पाहन ने कहा कि सरना स्थल की घेराबंदी और सरना स्थलों का रंगरोगन सरहुल से पहले किया जायेगा. प्रकृति पर्व सरहुल में 10 मुर्गो को बली दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – सरहुल में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने की बैठक
[wpse_comments_template]